51 किलो का घन्टा ध्वनि के साथ 51 महाआरती हुई आज

मई माह के पहले मंगलवार 7 मई 2024 को जैसे कि आप सभी को पता है कि प्रत्येक मंगलवार को श्री सिद्ध हनुमान में महाआरती एक नये पंडित, भागवताचार्य, कथावाचिका के सानिध्य में करते करते कब 51 मंगलवार हो गया पता ही नही चला इसी कड़ी में 7 मई को आदरणीय पंडित नागेश शर्मा सक्ति के सानिध्य में महाआरती किया गया कल रात 7 बजे सभी सदस्यों के द्वारा महराज जी को प्रणाम कर सम्मान सहित चौक से मंदिर तक लाया गया मंदिर में मौजूद पंडित ओमप्रकाश वैष्णव जी ने महराज जी को तिलक कर चुन्नी भेट कर सम्मानित किये गर्भगृह के पर्दे को बंद कर पुजारी जी द्वारा हनुमान जी का वस्त्र बदल का श्रृंगार किया गया कुछ पल में पर्दा खुलते ही हनुमान जी के दिव्य दर्शन सभी भक्तो को प्राप्त हुआ गणेश वंदना, गणेशजी की आरती के पाश्चत 51 दीपो से सजी महाआरती को महिला सदस्यों के द्वारा प्रज्वलित किया गया प्रथम आरती मुख्य मेहमान पंडितों द्वारा किया गया फिर बारी बारी सभी नये भक्तो को महाआरती उठाने का अवसर दिया गया आरती के उपरांत सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पंडित जी के द्वारा हनुमान जी के इस महाआरती में अवसर मिलना स्वभाग्य कि बात है बोलते हुये अपनी विचार व्यक्त किये। हनुमान जी के चरणों मे अपना माथा टेके एवं हनुमान जी की छाया छवि के साथ प्रसाद प्राप्त किये
विशेष – श्री गिरधर सिंह पटेल जी के द्वारा 51 किलो का घंटा हनुमान जी को अर्पित कर महाआरती प्रारंभ किया गया।
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सदस्य हाई कोर्ट अधिवक्ता चितरंजन पटेल, मनीष वैष्णव, सोनू देवांगन, संतोष देवांगन, गोपाल गौतम, रिंकू निर्मलकर, महेंद्र गवेल, मोनू साहू, वीरेंद्र देवांगन, संजय तंबोली, अरविंद देवांगन, घनश्याम साहू, शकुंतला मिश्रा, रविंद्र मिश्रा गौरव यादव, निकेश तंबोली, निकेश वैष्णव, सुरेश देवांगन, पप्पू खर्रा ,महेश यादव, योगेश देवांगन, सुनीता तंबोली, मनीषा तंबोली, सीता तंबोली, संध्या वैष्णव, वन्या वैष्णव, गौरव यादव
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए।
सुबह का श्रृंगार- साहिल अग्रवाल राधे ट्रेडर्स
सिन्दूरा अभिषेक- अंजू चौहान,राम गोपाल देवांगन, खगेश्वर डनसेना
प्रसाद- गिरधर सिंह पटेल जी, पंडित नागेश शर्मा जी
नमकीन भोग प्रसाद- सुनीता अमित तम्बोली के द्वारा
सुंदरकांड- श्याम रावलानी, राजेश अग्रवाल, जया भरत खरे
आप भी अपने शादी की सालगिरह पर, जन्मदिन पर या की भी दिन अपने नाम से श्रृंगार, सिंदूर अभिषेक, सुन्दरकांड करा सकते है। पँडित -श्री ओम प्रकाश वैष्णव जी संपर्क करे:-90987 22775

















