मिनरल वॉटर के ढक्कन से बना इस वर्ष छोटा सा गणेश पंडाल

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर से कुछ दूर स्थित मौली फिश में पिछले 11साल से 36इंच लम्बी, 24इंच चौड़ी और 36इंच ऊँची गणेश जी का पंडाल अलग अलग चीजो का उपयोग कर सक्ति के कलाकार अमित तम्बोली के द्वारा बनाया जाता है।
इस वर्ष 4300 पीस मिनरल वॉटर की ढक्कन का उपयोग कर बहुत खूबसूरत गणेश जी का पंडाल तैयार किये है एवं गणेश चतुर्थी के दिन 07 सितंबर 2024 दिन शनिवार को दोपहर के शुभमुहूर्त में आदरणीय पंडित श्री हरनारायण पाण्डेय जी के मंत्रोउत्चर के साथ मे स्थापना किया गया इस पूजन के मुख्य यजमान अक्षत तम्बोली रहे एवं सुशीला -नंदकिशोर तम्बोली, सुनीता -अमित तम्बोली, ममता तम्बोली, हर्ष तम्बोली, आशी तम्बोली श्री हनुमान मंदिर परिवार के पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव, कोडके मौर्य, सोनू देवांगन, महेन्द्र गबेल, रिंकू निर्मलकर, प्रकाश गुप्ता शामिल हुये आरती कर प्रसाद ग्रहण किये
इस छोटे से परन्तु भव्य पंडाल को बनाने में उपयोग होने वाली वस्तु है:- बॉटल के ढक्कन, सीसा, पार्टिकल बोर्ड, सिलकान, ग्लू सटीक विथ गन से बना है और इस पंडाल को तैयार करने में लग भग 80 घंटे का समय लगा इस ढक्कन को रायपुर के एक फैक्ट्री से खरीद कर लाया गया इस गणेश के पर्व में सुबह शाम आरती के साथ सारा दिन लंबोदर स्वामी के सेवा होती है और दर्शन करने आस पास दूर दराज के भक्त पहुँच रहे है सभी को प्रसाद सारा दिन दिया जा रहा है इस कार्य मे परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग के साथ श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सदस्यों का सहयोग मिल रहा है। प्रति दिन संध्या एक नये ब्राह्मण के सानिध्य में आरती करने का प्रयास जारी है।
गणेश भगवान की कृपा और आप सभी के प्यार आशीर्वाद छोटे से पंडाल बना कर सेवा करते ये 11 वर्ष है।
01, 2012 ब्राउन कलर के साड़ी का डिब्बा से
02, 2013 रेड कलर के साड़ी का डिब्बा से
03, 2014 पिंक कलर के साड़ी का डिब्बा से
04, 2015 ग्रीन कलर के साड़ी का डिब्बा से
05, 2016 सनमाईका के सेम्पसल से
0X 2017 किसी कारण से नही बना
06, 2018 दवाई टैबलेट से
07, 2019 डिस्पोजेबल चमच्च
08, 2020 माचिस की खाली डिब्बी से
09, 2021 कच्चा पोंगली से
0X, 2022 किसी कारण से नही बना
10, 2023 इंजेक्शन की खाली सीसी
11, 2024 बिसलरी बॉटल के ढक्कन से











मौलीश्वर गणेश देखने के लिये आप सभी परिवार सहित आमंत्रित है।
स्थान:- अमित तम्बोली मौली फिश (कोमल वीडियो गेम्स) साँई मंदिर के पास मेन रोड सक्ति मोबाईल नम्बर 7470513616
Youtube: https://youtube.com/@amittamboli20111?si=Cj4gJK43oUQvTJeB





