श्री सिद्ध हनुमान मंदिर, शक्ति में आयोजित हुई 115वीं भव्य महाआरती,जिसमें शामिल हुए परम आदरणीय पंडित श्री अनुप साहेबराम तिवारी जी महाराज अड़भार।

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर, शक्ति 115वीं भव्य महाआरती का शुभ आयोजन
दिनांक – 29 जुलाई 2025
हनुमान जी की कृपा से शक्ति स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में आज दिनांक 29 जुलाई 2025, मंगलवार को 115वीं भव्य महाआरती का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ।
इस पावन अवसर पर परम आदरणीय पंडित श्री अनुप साहेबराम तिवारी जी (अड़भार) विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि के रूप में पधारे। जैसे ही महाराज जी मंदिर के समीप हनुमान गेट पहुंचे, श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के समस्त सदस्यों ने भावपूर्ण स्वागत-अभिनंदन करते हुए उन्हें मंदिर तक लेकर आए।
मंदिर में पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी द्वारा तिलक एवं चुन्नी से उनका विधिवत स्वागत किया गया। इसके पश्चात मंदिर के कपाट बंद कर हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया।
महाआरती विवरण:
गणपति वंदना एवं गणेश जी की आरती के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ।
इसके उपरांत भक्तों के जयकारों के साथ 51 दीपों से श्री हनुमान जी की भव्य महाआरती संपन्न हुई।
महाआरती के पश्चात सभी भक्तों ने मिलकर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया।
महाराज श्री का आशीर्वचन:
महाराज श्री ने सभी भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा –
“हनुमान जी की कृपा से इस महाआरती में सम्मिलित होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उनकी कृपा के बिना यह संभव नहीं था। आप सभी पर हनुमान जी की अनंत कृपा बनी रहे।”
इसके पश्चात महाराज श्री ने सेल्फी ज़ोन एवं गौशाला में सभी भक्तों संग मिलकर फोटो खिंचवाई एवं सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।
विशेष सेवाएं एवं योगदानकर्ता:
सुबह का श्रृंगार: श्री तुलाराम गोदावरी साहू
शाम का श्रृंगार: श्री युवराज किशोर साहू
सिंदूरा अभिषेक:
श्री राम गोपाल देवांगन
श्रीमती सावित्री यादव
श्रीमती सीमा डिलक राम चौहान (बायंग)
श्री अविनाश गबेल
प्रसाद वितरण:
श्री पप्पू खरा
श्री बृजेश शर्मा
यातायात थाना
श्री भूपेंद्र कुमार श्रीवास
श्री अनुप साहबराम तिवारी जी
सुंदरकांड पाठ:
श्री गितेश कुमार पांडेय
श्री अमन डालमिया
श्रीमती सुधा जायसवाल
श्रीमती सीमा डिलक राम चौहान (बायंग)
श्री आदित्य अग्रवाल
कार्यक्रम संचालन: श्रीनारायण प्रसाद मौर्य कोंडके जी
फोटोग्राफी: श्री रिंकू निर्मलकर जी
-: विशेष जन्मदिन समारोह :-
श्री हर्षित देवांगन जी
श्री भूपेंद्र श्रीवास जी
को मंदिर परिवार की ओर से शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया गया।
आप सभी youtube के माध्यम से प्रत्येक मंगलवार की महाआरती लाईव देख सकते है।
















