महाआरतीसमाचार

सभी ब्राम्हणों के सानिध्य में देखते देखते 99 वा महाआरती पूर्ण हुआ।

जैसे कि आप सभी को ज्ञात होगा की तारीख 23-05-2023 दिन मंगलवार को पहला महाआरती श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में प्रारंभ हुआ था और इसी के साथ समय आगे निकलते निकलते दिनाँक 08-04-2025 मंगलवार 99वा महाआरती सम्पन्न हुआ इस महाआरती में अकलतरा के पास स्थित पौना ग्राम के जाने माने आचार्य पंडित श्री आकाश मिश्रा जी के सानिध्य में किया गया।
फेसबुक के माध्यम से जुड़े हुये अतिथि महराज जी हनुमानजी से अर्जी लगाई और बस कुछ दिनों में ही हमारे श्री सिद्ध हनुमान जी ने मिश्रा जी की अर्जी को स्वीकार कर अपने ओर खींच लिये।
मंगलवार की शाम समय के पूर्व पहुँच कर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के सदस्य अमित तम्बोली के प्रतिष्ठान में विश्राम किये एवं मौलीश्वर महादेव के दर्शन कर प्रसन्न हुये फिर ठीक 7 बजे मंदिर से बुलवा होने पर मिश्रा जी और उनके साथ आये सहयोगी सहित हनुमान गेट पहुँचे जहाँ समिति के सदस्यों ने मिलकर महराज जी को प्रणाम किये और जयकारा के साथ मंदिर लेके गये बाकी कार्यक्रम पहले की तरह ही चला तिलक, चुन्नी भेट, माला से स्वागत, गणेश वंदना, पंच दीप गणेश आरती, दीप प्रज्वलित, 51 दीपो की महाआरती, हनुमान चालीसा, मिश्रा जी गर्भ गृह में माथा टेके एवं 2 शब्दो मे आशीर्वचन दिये
-:आज के कार्यक्रम:-
मंगलवार: 08 अप्रैल 2025
महाआरती: 99वा
मुख्य अतिथि:पंडित श्री आकाश मिश्रा जी (आचार्य) पौना(अकलतरा)
मंदिर के मार्गदर्शक: पंडित श्री देवी प्रसाद वैष्णव जी
मंदिर के पुजारी: पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी
कार्यक्रम संचालक: नारायण प्रसाद मौर्य(कोंडके जी)
यादगार तस्वीर ली गई: अमित तम्बोली
सुबह का श्रृंगार: के द्वारा
संध्या का श्रृंगार: के द्वारा
दीप प्रज्वलित: मंदिर में आये महिला भक्त समूह के द्वारा
प्रसाद: याता यात थाना सक्ति एवं पप्पू खर्रा के द्वारा
नमकीन प्रसाद: अमित सुनीता तम्बोली सक्ति के द्वारा
सिन्दूराभिषेक: सावित्री यादव सक्ति, रामगोपाल देवांगन सक्ति के द्वारा
सुंदरकांड पाठ: नीतेश कुमार पाण्डेय सक्ति, नितेश श्रीवास सक्ति, श्याम रावलनी सक्ति, खुशबू गबेल सक्ति, आदित्य अग्रवाल, गणपत प्रसाद साहू के द्वारा
विशेष: (1) 12 अप्रैल को भव्य रूप से हनुमान जन्मोउत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आप सभी भक्त आमंत्रित है
(2) हनुमान जन्मोउत्सव के कार्यक्रम के लिये ईक्षा अनुसार सहयोग कर सकते है एवं औलोकि श्रृंगार- 700₹ ज्योति कलश एक दिवसीय- 300₹ एवं सिंदुरा अभिषेक- 100₹
(3) सक्ति के कलाकार टंकेश्वर देवांगन (टिंकू) के द्वारा मंदिर में आये सैकड़ो भाक्तो की कार्टून तस्वीर बना कर मुफ्त में भेट किया पुजारी जी ने मोती की माला भेट कर सम्मान किये
(4) लिमतरा से उल्दा वैष्णवदेवी मंदिर तक पद यात्रा के सभी प्रमुख सदस्य आज हनुमान जी के चरणों मे माथा टेके सभी को आशीर्वाद स्वरूप मोती की माला भेट की गई
(5) गौ सेवा समिति के दौर पशुओं के पानी पीने हेतु कोठना का वितरण किये इस समिति के सभी सदस्यों का सम्मान मोती की माला भेट कर की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *