महाआरती

सक्ति के सुप्रसिद्ध मंदिर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में हुआ 28 वा महाआरती


श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में 28 वे मंगलवार को भव्य महाआरती परम आदरणीय भागवताआचार्य श्री पंडित मिथिलेश्वरानंद जी महाराज रगजा वाले के सानिध्य में किया गया। इस महाआरती में मंत्र उच्चारण एवं पूजन परम आदरणीय पँडित श्री ओम प्रकाश वैष्णव जी एवं कार्यक्रम का सफल संचालन कोडके मौर्य जी के द्वारा किया गया और कार्यक्रम के सभी यादगार पलों को शक्ति नगर के हुनरबाज कलाकार श्री अमित तंबोली जी के द्वारा कैमरे में कैद किया गया। इस महाआरती में सक्ति के परमेश्वरी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर संतोष देवांगन मां अंबे ज्वेलर्स के संचालक एवं इस टीचर प्रिंसिपल के साथ सभी शिक्षक एवं शिक्षिका शामिल होकर 51 दीपो की महाआरती को प्रज्वलित कर महाआरती में शामिल हुये एवं श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के वरिष्ठ सदस्य हाईकोर्ट अधिवक्ता चित्रंजय पटेल जी, सोनू देवांगन, घनश्याम साहू, वीरेंद्र देवांगन, अरविंद देवांगन, महेंद्र गवेल, मोनू साहू, संजय तंबोली, गोपाल गौतम, रिंकू निर्मलकर, संतोष देवांगन, सभी सदस्य सामिल हुए। इस महाआरती में शक्ति एवं शक्ति के आसपास के भक्त बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। महाराज श्री ओम प्रकाश वैष्णव जी का कहना है कि आप जहां कहीं भी रहे अपने घर के आसपास के मंदिरों में एक दिन अवश्य जाना चाहिए एवं आरती में सामिल होना चाहिए और अपने बच्चों को भी अवश्य मंदिर ले जाना चाहिए। इस मंगलवार को सिंदूराअभिषेक रामगोपाल देवांगन, अनूप अग्रवाल, सावित्री यादव, रजनीश पांडे बिलासपुर देवांश जायसवाल के द्वारा हनुमान जी का कराया गया। सुंदरकांड पाठ श्याम रावलानी, राजेश अग्रवाल के द्वारा कराया गया। श्रृंगार श्रद्धा ठाकुर संगीत टीचर एकलव्य स्कूल पलाडी खुर्द के द्वारा किराया गया और प्रसाद. श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के द्वारा कराया गया। इस महाआरती में नगर पालिका के सीएमओ साहब संजय सिंह भी शामिल हुए।


आप भी अपने जन्मदिन विवाह वर्षगांठ या किसी भी शुभ अवसर पर हनुमान जी की सेवा कर सकते हैं सिंदूरअभिषेक 101 ₹ सुंदरकांडपाठ 101₹
एवं श्रृंगार 701₹ भी आप मन्दिर में करवा सकते हैं। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में होने वाले भव्य महाआरती में आप सभी भक्तजन सादर आमंत्रित हैं।
निवेदक-श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सकती।