महाआरती

श्री सिद्ध हनुमान जी की हुई 133वीं महाआरतीनिरंतर मंगलमय मार्ग पर अग्रसर…सक्ती में संचालित यह महाआरती एक अद्वितीय और अनोखा अनुष्ठान है,जहाँ प्रत्येक मंगलवार को 51 दीपों से सजी दिव्य महाआरती,

जय श्री राम • जय हनुमान
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर, सक्ती

श्री सिद्ध हनुमान जी की 133 वीं भव्य महाआरती
दिनांक 2 दिसंबर, समय शाम 7:00 बजे

आज की दिव्य एवं अलौकिक महाआरती में परम आदरणीय पंडित श्री सुरेश पांडेय जी महाराज का सान्निध्य प्राप्त हुआ।
जैसा कि आप सभी भक्तजन जानते हैं, श्री सिद्ध हनुमान जी की प्रत्येक मंगलवार को 51 दीपों से सजी पावन महाआरती होती है, जिसमें विभिन्न कथा वाचक एवं ब्राह्मणों द्वारा कथा-वाचको के द्वारा महाआरती की जाती हैं।
🌺 भव्य स्वागत
महाराज श्री के हनुमान द्वार पहुँचते ही, मंदिर परिवार के सदस्यों ने गाजे-बाजे, ढोल-ताशे के साथ भव्य स्वागत किया।
मंदिर में पुजारी पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी ने महाराज श्री सुरेश पांडेय जी का तिलक चुनरी से व उनकी धर्मपत्नी एवं बच्चों का मोति माला से सत्कार किया।

🌺 दिव्य महाआरती

स्टेज पर पहुँचकर—

महाराज श्री ने श्री गणेश वंदना,
हनुमान जी की 51 दीपों से सजी महाआरती,

एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करवाया।
इसके पश्चात् उन्होंने सभी भक्तों को अपना दिव्य अनुभव एवं आशीर्वाद प्रदान किया।

🌺 विशेष उपस्थिति

आज की महाआरती में कोरबा से पधारे —
विनोद रजक जी, छोटेलाल खड़े जी, गंगाराम जी,
कुष्मांडा, कोरबा से आए भक्त विशेष रूप से उपस्थित रहे।

🌺 सेवाएँ एवं आयोजन
सुबह का श्रृंगार– प्रतीक कुमार मिश्रा एवं सिवनी नैला

शाम का श्रृंगार – सहस अग्रवाल, शक्ति

51 दीप प्रज्वलन – प्रेमलता, सुनीता एवं तुलसी राठौर

🌺 प्रसाद व्यवस्था
यातायात थाना शक्ति के पप्पू खरा जी द्वारा एवं
स्वर्गीय श्री प्रीतम दास महंत जी की स्मृति में उनकी पुत्री रेनू महंत, नागपुर द्वारा –
जलेबी का मीठा प्रसाद एवं खिचड़ी का भोग हनुमान जी को समर्पित किया गया तथा समस्त भक्तों में वितरित किया गया।

🌺 सिंदूर अभिषेक
संदीप देवांगन, रामगोपाल देवांगन, सावित्री यादव,
आनंद अग्रवाल, घनश्याम सोनी, अमन गवेल (मुंगेली)
द्वारा श्री हनुमान जी का पावन सिंदूर अभिषेक सम्पन्न हुआ।

🌺 सुंदरकांड का पाठ –
अमन डालमिया, आदित्य अग्रवाल, गितेश पांडेय, सुजल अग्रवाल, आनंद अग्रवाल द्वारा कराया गया।

🌺 तकनीकी एवं संचालन
लाइव प्रसारण – अनंत ग्राफिक्स रायपुर/शक्ति
(गौरव यादव, हर्ष देवांगन)

माइक संचालन – नारायण प्रसाद मौर्य (कोडके जी)

फोटोग्राफी – रिंकू निर्मलकर जी

🙏 विशेष आभार

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सभी भक्तजनों का हृदय से आभार व्यक्त करता है और निवेदन करता है कि
प्रत्येक मंगलवार अवश्य पधारें।
हनुमान जी की यह दिव्य महाआरती इसी प्रकार निरंतर होती रहे —
इसी मंगलकामना के साथ…

श्री सिद्ध हनुमान जी की जय!
जय बजरंग बली!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *