तेज आंधी तूफान और बारिश भी कुछ देर थमा 102 महाआरती के लिये

प्रत्येक मंगलवार की तरह अप्रैल महीने के अंतिम मंगलवार दिनाँक 29 तारीख को 102 महाआरती आदरणीय पंडित श्री राधेश्याम शर्मा जी के सानिध्य में की गई मंगलवार की शाम 5 बजे से प्रकृति के द्वारा तेज हवा तूफान का माहौल बना हुआ था बीच बीच मे फुहार भी चल रहा था श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के सभी सदस्य हनुमान जी से प्रार्थना कर रहे थे कि मौसम शान्त हो जाये और मन ही मन इसके विकल्प योजना भी बन रहा था कि मौसम सही नही हुआ तो आज की आरती मंदिर के अंदर करवाना पड़ेगा।
फिर समय हो गया जिसे ही महाराज जी को मंदिर पहुँचने की सूचना मोबाईल के माध्यम से किये एका एक मौसम शान्त हो गया हवा तूफान फुहार थम गया आदरणीय अतिथि पंडित जी अपने पुत्र रिंकू शर्मा के साथ हनुमान गेट पहुँचे जहाँ हनुमान मंदिर परिवार के सभी सदस्य पहले से इंतजार में खड़े थे सभी ने महराज जी का प्रणाम कर जयकारा के साथ स्वागत किया गया फिर कार्यक्रम की रूप रेखा पहले के ही तरह पुजारी जी ने तिलक कर चुन्नी भेट किये एवं रिंकू शर्मा जी को तिलक कर मोती की माला से स्वागत किये फिर पट बन्द कर हनुमान जी का दिव्य श्रृंगार, दिव्य दर्शन, गणेश वंदना, पंच दीप गणेश आरती, 51 दीपो से सजी महाआरती प्रज्वलित एवं आदरणीय पंडित श्री राधेश्याम जी के द्वारा प्रथम महाआरती किया गया फिर रिंकू शर्मा जी के उसके बाद सभी भक्तो के द्वारा महाआरती किया गया, सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ, महराज जी को गर्भ गृह से दर्शन, हनुमान जी की छाया छवि भेट, आशीर्वचन के बाद मंदिर परिवार के सभी सदस्यों के साथ अतिथि पंडित जी के साथ सामूहिक फोटो सूट होती ही पुनः तेज बारिश चालू हुई सभी भक्त मंदिर में एवं मंदिर के बाहर बने टिन के सेड में रूके रहे लग भग 45 मिनट बाद बारिश रुका फिर पंडित जी एवं दर्शन कर चुके सभी भक्त अपने घर लौटे
-:आज के कार्यक्रम:-
मंगलवार: 29 अप्रैल 2025
महाआरती: 102वा
मुख्य अतिथि: पंडित श्री राधेश्याम शर्मा जी सक्ती (आचार्य)
मंदिर के मार्गदर्शक: पंडित श्री देवी प्रसाद वैष्णव जी
मंदिर के पुजारी: पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी
कार्यक्रम संचालक: नारायण प्रसाद मौर्य(कोंडके जी)
यादगार तस्वीर ली गई: अमित तम्बोली
सुबह का श्रृंगार: एक भक्त के द्वारा
संध्या का श्रृंगार: डॉक्टर कल्पना देवांगन ए. एम. ओ. (आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर)के द्वारा
दीप प्रज्वलित: महिला समूह के द्वारा
प्रसाद: याता यात थाना सक्ति,
नमकीन प्रसाद: अमित सुनीता तम्बोली सक्ति के द्वारा
सिन्दूराभिषेक: सावित्री यादव सक्ति, रामगोपाल देवांगन सक्ति
सुंदरकांड पाठ: गीतेश कुमार पाण्डेय सक्ति, श्याम रावलनी सक्ति, आदित्य अग्रवाल सक्ती, अमन डालमिया सक्ती
विशेष: (1) प्रायः सभी मंगलवार को शामिल होने वाली सुश्री डॉक्टर कल्पना देवांगन सक्ती का सम्मान मोती की माला से अतिथि पंडित जी के द्वारा आशीर्वाद के साथ भेट किया गया















