श्री सिद्ध हनुमान मंदिर, सक्ती2 सितंबर, मंगलवार को हुआ भव्य 120वां महाआरती उत्सव ✨51 दीपों की अद्भुत रोशनी में संपन्न हुई यह आरती, जिसमें शामिल हुए परम आदरणीय पं. घनश्याम पांडेय जी एवं परिवार

📿 श्री सिद्ध हनुमान मंदिर, सक्ती
✨ भव्य 120वीं महाआरती ✨
दिनांक 2 सितंबर, मंगलवार को श्री सिद्ध हनुमान जी की परम मंगलमय 51 दीपों से सजी 120वीं महाआरती बड़े हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुई।
इस महाआरती में परम आदरणीय पंडित श्री घनश्याम पांडेय जी एवं उनके परिवार का श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार द्वारा हार्दिक स्वागत एवं वंदन-अभिनंदन किया गया। मंदिर परिसर में परम आदरणीय पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी ने तिलक एवं चुनरी पहनाकर विशेष सम्मान किया।
🙏 विशेष धार्मिक कार्यक्रम
गणेश जी की आरती – 5 दीपों से
हनुमान जी की महाआरती वंदना – 51 दीपों से
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
सुंदरकांड पाठ – गितेश कुमार पांडेय, अमन डालमिया, आदित्य अग्रवाल, एकांश बरेठ एवं श्रीनू मित्तल द्वारा
🌺 श्रृंगार सेवा
प्रातःकालीन श्रृंगार – गजेंद्र कुमार जी
सांध्य श्रृंगार – टनकेश्वर साहू, सक्ती
🔥 ज्योति कलश प्रज्वलन – मंदिर परिवार की महिला सदस्यों द्वारा
🍛 प्रसाद व्यवस्था – अमित तंबोली, पप्पू खर्रा, यातायात थाना सक्ती एवं श्री घनश्याम पांडेय जी द्वारा
🔱 सिंदूरा अभिषेक – सावित्री यादव एवं श्री रामगोपाल देवांगन द्वारा
📖 कार्यक्रम संचालन – श्री नारायण प्रसाद मौर्य “कोंडके” जी
📸 फोटोग्राफी – रिंकू निर्मलकर जी
📡 यह सम्पूर्ण कार्यक्रम हमारे मंदिर के यूट्यूब चैनल “Hamare Hanuman” पर सीधा प्रसारित किया गया।
🙏 सभी भक्तों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में देखें, साझा करें एवं चैनल को सब्सक्राइब करें।
निवेदक:
🌸 श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार, सक्ती 🌸













