संगीतमय माता परमेश्वरी ज्ञान यज्ञ महापुराण पर मौलीश्वर महादेव पर विशेष श्रृंगार

देवांगन समाज के द्वारा माता परमेश्वरी महोत्सव एवं संगीतमय माँ परमेश्वरी कथा ज्ञान यज्ञ महापुराण का आयोजन 29 जनवरी से 03 फरवरी तक किया जा रहा। यह 12वा वर्ष है आज कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में माता बहन बेटी एक रंग के वस्त्र में शामिल हुई और कार्यक्रम स्थल अखराभाठा से संतोषी मंदिर होते हुए माँ महामाया मंदिर दर्शन कर दर्री तालाब से जल भर कर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर, अग्रसेन चौक नवधा चौक से हमारे शॉप मौली फिश यहाँ पर विराजे मौलीश्वर महादेव पर आज माँ परमेश्वरी दाई की छवि श्रृंगार रूप में बनाया गया था। इस मौलीश्वर महादेव के दर्शन के लिये कथावाचक श्री किशन राव जी चाम्पा वाले रथ से उतर कर आये पुष्प, धूप, दीप कर प्रणाम किये और दर्शन कर बहुत प्रसन्न हुये पुनः कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल कि तरफ रवाना हुई श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार द्वारा सभी कलश उठाये माता बहनों को जल पिलाने की व्यवस्था की गई थी इस कार्यक्रम के आयोजक है समस्त देवांगन सामाज एवं युवा संगठन सक्ति
🙏🏻🚩🪷🪔
आज मौलीश्वर महादेव दर्शन की रूप रेखा हमारे गोवर्धन देवांगन(सोनू) एवं केशव देवांगन सक्ति के द्वारा तैयार किया गया है था














