श्री सिद्ध हनुमान मंदिर सक्ती परिवार राम कथा श्रवण करने पहुँचे चपले ग्राम

रायगढ़ के नजदीक चपले के इस भूमि में श्रीवास परिवार के द्वारा कई बार बड़े बड़े संत महात्मा द्वारा भागवत कथा करवा करवाया गया है और इस बार पर्चा वाले बाबा के नाम से पहचाने जाने वाले आदरणीय कथा वाचक पंडित अजय उपाध्याय जी चित्रकूट वर्तमान निवास गोड़म वाले के द्वारा भव्य राम कथा का प्रारंभ 12 तारीख से भव्य दीप कलश के साथ शोभा यात्रा निकाली गई थी कथा के तीसरे दिन संध्या समय कार के द्वारा श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव सहित वरिष्ठ सदस्य हाई कोर्ट अधिवक्ता श्री चितरंजय पटेल जी, नारायण प्रसाद मौर्य, अमित तम्बोली, गोवर्धन देवांगन(सोनू) एवं रिंकू निर्मलकर राम कथा श्रवण करने पहुँचे उस समय राम को वनवास जाने का प्रसंग चल रहा था हम सभी ने बड़े भाव से कथा का रसपान किये एवं व्यसपीठ पर हम सभी श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार को आमंत्रित किया गया हम सभी ने व्यसपीठ पर माथा टेक कर पंडित अजय उपाध्याय जी को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किये एवं फोटो लिये सभी आचार्य से मुलाकात भी हुई कथा के अंत मे राम सीता और लक्ष्मण जी नाव में सवार होकर नदी पारा किये एवं श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के द्वारा 51 दीपो से सजी महाआरती की गई सभी आचार्य के साथ व्यसपीठ से महराज जी भी महाआरती किये सभी देवी देवताओं को प्रणाम कर 15 मिनट का ब्रेक लिये फिर लगा आदरणीय पंडित अजय उपाध्याय जी का दिव्य दरबार पंडाल में बैठे लोगों को मंत्र की शक्ति से नाम लेकर बुलाते रहे और उनके द्वारा सोची गई बात को पहले से पर्चे में लिख के रख देते है उनको पढ़ कर उनकी समस्या बतला कर उनके लिए उपयुक्त उपाय भी बतलाते रहे ये कार्यक्रम 1 से 2 घंटे तक चला















