महाआरती

श्री सिद्ध हनुमान जी की 121 महाआरती में पधारे बिलासपुर से परम आदरणीय महाराज श्री अनिल शुक्ला जी

📿 श्री सिद्ध हनुमान मंदिर, सक्ती
✨ भव्य 121वीं महाआरती ✨
दिनांक 9 सितंबर, मंगलवार को श्री सिद्ध हनुमान जी की परम मंगलमय 51 दीपों से सजी 121वीं महाआरती बड़े हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुई।इस महाआरती में परम आदरणीय पंडित श्री अनिल शुक्ला जी एवं उनके परिवार का श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार द्वारा हार्दिक स्वागत एवं वंदन-अभिनंदन किया गया। मंदिर परिसर में परम आदरणीय पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी ने तिलक एवं चुनरी पहनाकर विशेष सम्मान किया।
🙏 विशेष धार्मिक कार्यक्रम
गणेश जी की आरती – 5 दीपों से
श्री सिद्ध हनुमान जी की महाआरती वंदना – 51 दीपों से
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया। परम आदरणीय महाराज श्री अनिल शुक्ला जी ने कहा इस महा आरती में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है यह महा आरती हिंदुत्व को जगाने में विशेष योगदान प्रदान कर रहा है।

सुंदरकांड पाठ – गितेश कुमार पांडेय, अमन डालमिया, आदित्य अग्रवाल, श्रीमति बिमला बाई तिवारी , श्री दिलीप सर्राफ,स्वर्गीय डॉ तेज लाल पटेल द्वारा
🌺 श्रृंगार सेवा
प्रातःकालीन श्रृंगार – श्री हुताशन देवांगन जी

सांध्य श्रृंगार – श्री उमेश देवांगन जी

🔥 ज्योति प्रज्वलन – मंदिर परिवार की महिला सदस्यों द्वारा
🍛 प्रसाद व्यवस्था – अमित तंबोली, पप्पू खर्रा, यातायात थाना सक्ती एवं श्री हुतासन देवांगन जी द्वारा
🔱 सिंदूरा अभिषेक – सावित्री यादव , श्री रामगोपाल देवांगन, श्रीमति बिमला बाई तिवारी द्वारा

📖 कार्यक्रम संचालन – श्री नारायण प्रसाद मौर्य “कोंडके” जी
📸 फोटोग्राफी – श्री अमित तंबोली जी

📡 यह सम्पूर्ण कार्यक्रम हमारे मंदिर के यूट्यूब चैनल “Hamare Hanuman” पर सीधा प्रसारण अनंत ग्राफिक्स गौरव यादव के द्वारा किया गया।
🙏 सभी भक्तों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में देखें, साझा करें एवं चैनल को सब्सक्राइब करें।

निवेदक:
🌸 श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार, सक्ती 🌸

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *