नवंबर माह के पहले मंगलवर को हुई श्री सिद्ध हनुमान जी की 129वीं भव्य महाआरती शामिल हुऎ श्री दिनेश शर्मा जी महाराज जांजगीर वाले

🌺 श्री सिद्ध हनुमान जी की 129वीं भव्य महाआरती 🌺
दिनांक – 4 नवम्बर 2025, मंगलवार
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में इस मंगलवार हुई 129वीं भव्य महाआरती जिसमें शामिल हुए परम आदरणीय दिनेश शर्मा जी महाराज (जांजगीर वाले)।
जैसा कि आप सभी भक्तों को ज्ञात है, श्री सिद्ध हनुमान जी की प्रत्येक मंगलवार को भव्य महाआरती का आयोजन होता है।
🪔 आज की आरती की विशेष झलकियाँ —
✨ सुबह का श्रृंगार – माया ठाकुर जी के द्वारा
✨ शाम का श्रृंगार – अंकित अग्रवाल जी के द्वारा
✨ ज्योति कलश सेवा – संध्या वैष्णव, सुनीता तंबोली, रानू जांगड़े, जागृति एवं परिवार की महिला सदस्यों द्वारा
✨ प्रसाद व्यवस्था – यातायात थाना शक्ति, पप्पू खर्रा , अमित तंबोली जी द्वारा
✨ सिंदूर अभिषेक – सावित्री यादव, रामगोपाल देवांगन, संदीप देवांगन, सुनील कल्याणी, अविनाश गवेल जी द्वारा
✨ सुंदरकांड पाठ – गितेश कुमार पांडेय, अमन डालमिया, आदित्य अग्रवाल, सूर्य प्रताप सिंह, प्रांजल राजपूत, सतीश कुमार बघेल, पूजा बंजारा, ईश्वर राठौर द्वारा
🎉 इस मंगल अवसर पर श्री सिद्ध हनुमान परिवार के सदस्य श्री सुरेश देवांगन जी का जन्मदिन भी मंदिर प्रांगण में हर्षोल्लास से मनाया गया।
🙏 भारी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर श्री सिद्ध हनुमान जी की आरती का लाभ प्राप्त किया।
श्री सिद्ध हनुमान परिवार समस्त भक्तजनों का हृदय से आभार एवं प्रणाम करता है।
🔔 जय श्री राम • जय हनुमान 🔔
















