समाचार

दीपावली के दिन जगमग हुआ सक्ती मुक्तिधाम पितरों को नमन कर एक दीप प्रज्वलित

जय श्री राम। जय हनुमान।
दीपक के प्रकाश से जगमग हुआ पूरा मुक्तिधाम।
जैसे कि आप सभी को न्यूज पेपर। सोसल मीडिया एवम ऑटो से नगर में एलाउंसमेन्ट के द्वारा। ये जानकारी प्राप्त था कि बीस अक्टूबर दिन रविवार को रात्रि नौ बजे। अपने अपने पितरों को नमन कर एक दीपक प्रज्वलित कर आतिशबाजी करने के लिये निवेदन। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के द्वारा किया गया था। उसी कार्य को आगे बढ़ाते हुये। बीस तारीख के दोपहर को श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी। पंडित ओमप्रकाश वैष्णव संग कई बच्चो के द्वारा। दोनों मुक्ति धाम में सौकड़ो दीपक में तेल बत्ती लगा कर। कतार में सजा कर रख दिया गया था। फिर रात्रि को नव बजे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सदस्य। चित्रंजय पटेल हाईकोर्ट अधिवक्ता। कोडके मौर्य। अमित तम्बोली। गोवर्धन देवांगन। महेन्द्र गबेल। रिंकू निर्मलकर। हुताशन देवांगन। राकेश टंडन। सुरेश देवांगन। एवम गौसेवा समिति के सदस्य मयंक ठाकुर। पप्पू खर्रा। आयुष तम्बोली के साथ और भी सदस्य शामिल हुये। विकास तम्बोली। और इसके अलावा नगर से कुछ और सज्जन भी मंदिर में एकत्रित होकर। हनुमान जी के चरणों मे माथा टेक प्रणाम कर। सभी अपने अपने दो पहिया वाहन से मुक्तिधाम पहुँचे। और बड़े उत्साह के साथ सार्वजनिक एवं मारवाड़ी मुक्तिधाम में। सभी सजे हुये सैकड़ों दीपक को सभी ने मिलकर प्रज्वलित किये। एवं कुछ देर बैठ कर सभी पितरों को नमन किये। आतिशबाजी कर दीपावली का पर्व पितरों को नमन कर मनाये। विशेष। दो महिला भी हुये शामिल अपने पितरों के नाम से दीपक प्रज्वलित किये इसी प्रकार प्रत्येक वर्ष सभी मुक्तिधाम में दीप प्रज्वलित करे इसी आशा के साथ श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *