100 वा महाआरती में शामिल हुये मंदिर के मार्गदर्शक आदरणीय पंडित श्री देवी प्रसाद वैष्णव जी।

श्री सिद्ध हनुमान जी की कृपा और आप सभी के भक्ति भाव से प्रत्येक मंगलवार को श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में होने वाले महाआरती के कार्यक्रम में शामिल होने से 15 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को सतक महाआरती याने की 100 महाआरती पूरा हुआ इस महाआरती के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव जी के पिता जी जो मंदिर के मार्गदर्शक भी है आदरणीय पंडित देवी प्रसाद वैष्णव जी के द्वारा किया गया अतिथि के रूप में शामिल पंडित अपने धर्मपत्नी सहित पूरे परिवार सहित शामिल हुए साथ ही उनके कुछ बाहर से आये रिश्तेदार भी महाआरती किये महाआरती को भव्य बनाने हेतु ढोल तासा के साथ आतिशबाजी भी की गई।
आदरणीय अतिथि पंडित जे ने प्रसन्न हो कर कहाँ की इस मंदिर को ये महाआरती से एक नया पहचान बना है दूर दूर से इस महाआरती में शामिल होने हेतु ब्राम्हण जन आये है ये मेरा सौभाग्य है करके बतलाये।
बाकी सभी कार्य विधिवत चला
-:आज के कार्यक्रम:-
मंगलवार: 15 फरवरी 2025
महाआरती: 10पवा
मुख्य अतिथि: पंडित श्री देवी प्रसाद वैष्णव जी (श्री सिद्ध हनुमान मंदिर मार्गदर्शक)
मंदिर के मार्गदर्शक: पंडित श्री देवी प्रसाद वैष्णव जी
मंदिर के पुजारी: पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी
कार्यक्रम संचालक: नारायण प्रसाद मौर्य(कोंडके जी)
यादगार तस्वीर ली गई: रिंकू निर्मलकर के द्वारा
सुबह का श्रृंगार: शैल कुमार पाण्डेय (शिक्षक) के द्वारा
संध्या का श्रृंगार: हुतासन देवांगन के द्वारा
दीप प्रज्वलित: अतिथि परिवार एवं महिला समूह के द्वारा
प्रसाद: याता यात थाना सक्ती, श्री श्याम सुंदर अग्रवाल नगरपालिका अध्यक्ष सक्ती, महेन्द्र गबेल एवं पप्पू खर्रा के द्वारा
सिन्दूराभिषेक: सावित्री यादव सक्ति, रामगोपाल देवांगन सक्ति के द्वारा करवाया गया
सुंदरकांड पाठ: अमन डालमिया, आदित्य अग्रवाल, गीतेश कुमार पाण्डेय सक्ति, श्याम रावलनी सक्ति, अभिषेक अग्रवाल सक्ति के द्वारा
विशेष: इस 100 महाआरती में पुजारी सहित कई सदस्य के द्वारा कोई न कोई महाआरती छुटी है पर मंदिर के एक वरिष्ठ सदस्य हाईकोर्ट अधिवक्ता श्री चितरंजन पटेल जी ने पूरे के पूरे 100 महाआरती में अपनी भागीदारी निभाई इस लिये 15 अप्रैल को 100 महाआरती में पूरे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर द्वारा सम्मान किया गया उनको हनुमान जी की आशीर्वाद रूपी फूलो की माला पहनाकर एक खूबसूरत फ्रेम भेट की गई














