103 महाआरती में शामिल हुए आदरणीय पंडित राजेश तिवारी जी जांजगीर से

06 मई 2025 दिन मंगलवार की शाम को सक्ती नगर के सुप्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में 103 महाआरती की गई इस आरती में शामिल होने के लिये मुख्य अतिथि जी राजेश तिवारी जी जांजगीर वाले से सम्पर्क 102 आरती के पूर्व से हो गया था मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव जी के द्वारा आदरणीय अतिथि जी से फोन पर चर्चा हुई थी पुजारी जी के द्वारा मंदिर के बारे में एवं महाआरती मै कैसे कैसे होता है सारी बाते हो गया था इन सारी बात को मोबाईल के द्वारा अतिथि पंडित ने बड़े ध्यान सुने और 06 मई को महाआरती में शामिल होने के निमंत्रण को स्वीकार किये और मंगलवार की शाम सही समय मे मंदिर पहुँचे फिर आगे की व्यवस्था तो आप जानते ही है।
हनुमान गेट के पास जय कारा के साथ महराज जी का स्वागत, मंदिर में प्रवेश कर प्रणाम, पुजारी जी द्वारा तिलक एवं चुन्नी भेट कर सम्मान, पट बंद, हनुमान जी का दिव्य दर्शन, गणेश वंदना, पंच दीप गणेश आरती, 51 दीप महाआरती, सामुहिक हनुमान चालीसा, अतिथि को गर्भ गृह मे प्रवेश कर माथा टेके, हनुमान जी का छाया छवि भेट एवं कम शब्दों में बहुत अच्छा आशीर्वचन के पश्चात सभी भाक्तो का मंदिर में प्रवेश, दर्शन पूजन प्रसाद के लिये भाक्तो कि भारी भीड़ और ईधर सेल्फी जोन में हमारे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के सभी सदस्यों के साथ अतिथि पंडित जी का फोटो सूट जय कारा के साथ वीडियो बनाने के बाद अतिथि को जलपान करवा के सम्मान सहित विदाई दी गई
-:आज के कार्यक्रम:-
मंगलवार: 06 मई 2025
महाआरती: 103
मुख्य अतिथि: पंडित श्री राजेश तिवारी जी जांजगीर
मंदिर के मार्गदर्शक: पंडित श्री देवी प्रसाद वैष्णव जी
मंदिर के पुजारी: पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी
कार्यक्रम संचालक: नारायण प्रसाद मौर्य(कोंडके जी)
यादगार तस्वीर ली गई: रिंकू निर्मलकर
सुबह का श्रृंगार: अनुपम तिवारी सक्ती के द्वारा
संध्या का श्रृंगार: यशोदा साहू मालखरौदा के द्वारा
दीप प्रज्वलित: महिला समूह के द्वारा
प्रसाद: याता यात थाना सक्ति के द्वारा
सिन्दूराभिषेक: सावित्री यादव सक्ति, रामगोपाल देवांगन सक्ति के द्वारा
सुंदरकांड पाठ: गीतेश कुमार पाण्डेय सक्ति, श्याम रावलनी सक्ती, आदित्य अग्रवाल सक्ती, अमन डालमिया सक्ती एवं सुमित कुमार राजपूत सक्ती के द्वारा
विशेष: आने वाले मंगलवार 13 मई को छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध ज्योतिष हस्त रेखा विशेषज्ञ पँचागुली साधक डॉक्टर राजेन्द्र शर्मा जी का दिव्य दरबार निःशुल्क सुबह 10 बजे से लगेगा एवं 07 बजे शर्मा जी के सानिध्य में 104 महाआरती की जावेगी













