आगामी कार्यक्रमसमाचार
शिव महिमा का गुणगान 2 जनवरी से 10 जनवरी तक

सक्ति के जय मां शीतला महिला स्व सहायता समूह सक्ती के द्वारा – शिव मंदिर प्रांगण. पुराना धर्मशाला के पास शक्ति में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन- किया जा रहा है। कथा व्यास भागवत भूषण पंडित दिव्य आनंद तिवारी जी गहरीनमुड़ा ऋषभ तीर्थ दमाउ धारा वाले के द्वारा शिव महिमा का गुणगान किया जाएगा। एवं जिसमें शिवजी की समस्त लीलाओं का वर्णन किया जाएगा आप सभी भक्तजनों से निवेदन है आप सभी भक्त सपरिवार ईस्ट मित्रों सहित शिव कृपा प्राप्त एवं कथा श्रवण करने हेतु सादर आमंत्रित हैं। कथा समय दोपहर 2:00 बजे से शिव कृपा तक
निवेदक आयोजक – जय मां शीतला महिला स्व सहायता समूह सक्ति ।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रचारक-
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर थाना परिसर हनुमान गेट सक्ति मोबाईल नम्बर +91 90987 22775








