चोरी हुये भगवान की प्रतिमा प्राप्ति के लिये 200km की पैदल यात्रा में निकले पंडित श्री मनीष कृष्ण चैतन्य जी महाराज

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर सक्ति के 67 वा महाआरती के मुख्य अतिथि के लिये आये आदरणीय पंडित श्री मनीष कृष्ण चैतन्य जी महाराज चित्रकूट के द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई है कि उन्नाव बालाजी सूर्यनगरी में दतिया से 17 किलोमीटर की दूरी पर सूर्य भगवान की ऐतिहासिक मंदिर है उस मंदिर से भगवान भास्कर सूर्यनारायण की स्वर्ण चांदी की मूर्ति किसी अज्ञात वयक्ति के द्वारा चोरी हो चुकी है इस मंदिर मे हुई चोरी का खुलासा कर चोर को पकड़ कर दण्ड देने की सुनवाई की मांग को लेकर पंडित श्री मनीष कृष्ण चैतन्य जी महाराज बागेश्वर धाम में माथा टेक कर अर्जी लगवा कर आदरणीय पंडित श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी के पास पर्चा निकलवाने के लिये ओरछा धाम से पद यात्रा में निकल चुके है और 5 दिनों में 160 किलोमीटर का यात्रा तय कर चुके है या अभी भरपूर कष्ट के साथ 40 किलोमीटर की यात्रा बाकी श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सभी सदस्य श्री सिद्ध हनुमान जी से प्रार्थना करते है कि जल्द ही आप बागेश्वर धाम पहुँचे और महराज जी के द्वारा पर्चा से उस दुष्ट चोरों का नाम पता चले ताकती भास्कर भगवान की प्रतिमा मंदिर में फिर से प्राणप्रतिष्ठा के साथ भव्य रुप मे विराजमान हो एवं आपका स्वास्थ्य ठीक हो













