कई सप्ताह के इंतिजार के बाद महाआरती में शामिल हुये पंडित मनोज तिवारी जी

जय श्री राम जय हनुमान श्री सिद्ध हनुमान मंदिर सक्ति में 18-3-2025 को महाआरती का 96 वा सप्ताह में शामिल हुये आदरणीय कथावाचक पंडित मनोज तिवारी जी इनका निवास साराडीह(डभरा) है आदरणीय पंडित जी का भागवत कथा लगातार चलता रहता है इस व्यस्तता के कारण महराज जी से सम्पर्क नही हो पा रहा था पर जैसे ही हनुमान जी का जादू चला तो भागवत कथा के विश्राम दिन की तारीख और मंगलवार की तारीख एक दिन पढ़ने के कारण महराज जी ने श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी एवं सदस्यों का निमंत्रण स्वीकार कर महाआरती में शामिल होने के लिये तैयार हो गये एवं समय से पूर्व सक्ति पहुँच गये हनुमान मंदिर के सदस्य अमित तम्बोली महराज जी को ससम्मान अपने प्रतिष्ठान लेके गये जहाँ विराजे मौलीश्वर महादेव के दर्शन कराने के बाद जलपान करवाये एवं महाआरती के समय होते ही महराज जी को हनुमान गेट लेके पहुँचे जहाँ पर पूरा हनुमान मंदिर परिवार के सदस्य पहले से ही अतिथि के इंतजार में खड़े हुये थे महराज जी के आगमन होते ही जय कारा के साथ स्वागत किया गया फिर हमेशा की तरह पुजारी ने तिलक कर चुन्नी भेट कर स्वागत किया फिर गणेश वंदना, गणेश आरती, महाआरती, सामूहिक हनुमान चालीसा, छाया चित्र भेट, आशीर्वचन फिर सेल्फी जोन में सभी महिला पुरुष सदस्यों के साथ फोटो क्लिक की गई एवं विदाई दी गई महराज जी अगले भागवत कथा के कलश यात्रा के लिये रवाना हुये
-:आज के कार्यक्रम:-
मंगलवार: 18 मार्च 2025
महाआरती: 96वा
मुख्य अतिथि: पंडित श्री मनोज तिवारी जी (कथावाचक) साराडीह (डभरा)
मंदिर के मार्गदर्शक: पंडित श्री देवी प्रसाद वैष्णव जी
मंदिर के पुजारी: पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी
कार्यक्रम संचालक: नारायण प्रसाद मौर्य(कोंडके जी)
यादगार तस्वीर ली गई: अमित तम्बोली
सुबह का श्रृंगार: आरती केवट के द्वारा
संध्या का श्रृंगार: संजय अग्रवाल के द्वारा
दीप प्रज्वलित: महिला समूह के द्वारा
प्रसाद: याता यात थाना सक्ति,
नमकीन प्रसाद: अमित सुनीता तम्बोली सक्ति के द्वारा
सिन्दूराभिषेक: सावित्री यादव सक्ति, रामगोपाल देवांगन सक्ति गणेश थवाईत चाम्पा, प्रकाश साहू सक्ति
सुंदरकांड पाठ: गीतेश कुमार पाण्डेय सक्ति, प्रथम शर्मा सक्ति, श्याम रावलनी सक्ति, खुशबू गबेल सक्ति, डॉक्टर संजय पटेल सक्ति, यश साहू सक्ति, कमलेश देवांगन सक्ति, गौरव साहू सक्ति, पूनम कुमारी सक्ति
विशेष: श्री फूल चंद डनसेना जी भाटा गाँव (जिला अध्यक्ष हिन्दू सभा सक्ति) का सम्मान किया गया

















