परम आदरणीय पंडित श्री हरि दर्शन महाराज जी वृंदावन वाले मधुर वाणी से श्री मद भागवत कथा का आयोजन एवं दिव्य दरबार

🙏 राधे राधे जय श्री कृष्ण🙏
हमारे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सक्ति के द्वारा भव्य संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 23 अगस्त से 29 अगस्त तक सामुदायिक भवन सक्ति में आयोजित किया गया है जिसमें कथा व्यास पीठ पर परम आदरणीय पंडित श्री हरि दर्शन महाराज जी वृंदावन वाले विराजमान रहेंगे जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं
जो भी भक्त यजमान बनना चाहते हैं वह 5100 सहयोग राशि देकर यजमान बन सकते हैं।
एवं आदरणीय पंडित श्री कृष्ण चैतन्य जी महराज (श्री धाम चित्रकूट) के द्वारा दिव्य दरबार लगाई जायेगी जिसमे निः संतान माताओं को संतान प्राप्ति हेतु माता बहने एक बार जरूर संपर्कआशा उम्मीद और विश्वास के साथ
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर
8979140994
आयोजन- दर्शन सेवा संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट वृंदावन धाम
निवेदक- श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सक्ति
भागवत कथा कई लोग करवाना चाहते है पर आर्थिक व्यवस्था के कारण वो नही करवा पाते पर आज उन लोगो को एक अवसर मिला है मात्र 5100₹ की राशि देकर वो भागवत का यजमान बन सकते है ये मौका किस्मत वालो को मिलता है। जल्दी संपर्क कर अपना नाम दर्ज कराये






