एक बार फिर अष्टभुजी माता की नगरी अड़भार से आये अतिथि पंडित जी

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर सक्ति मे होली के 3 दिन पहले 11 मार्च को हुई महाआरती इस 95 वा महाआरती में शामिल हुये अड़भार से आदरणीय पंडित विकाश चौबे जी जो एक मिलनसार शिक्षक है अतिथी पंडित जी के साथ शामिल हुये उनकी धर्मपत्नी, पुत्री, पुत्र एवं माता जी
अतिथि परिवार के द्वारा घर पर ही रोठ प्रसाद बनाया गया ये प्रसाद हनुमान जी को अति पसंद है साथ मे रजनीगंधा फूल का हार वस्त्र फल अर्पित किये फिर आगे का कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार की तरह आगे बढ़ा इस मंगलवार को बहुत से नये भक्त महाआरती में दिखलाई दिये आशीर्वचन में महाआरती की तरीफ कर सभी को हनुमान जी मंदिर के इस कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही
-:आज के कार्यक्रम:-
मंगलवार: 11 मार्च 2025
महाआरती: 95वा
मुख्य अतिथि: पंडित श्री विकाश चौबे जी अड़भार (शिक्षक)
मंदिर के मार्गदर्शक: पंडित श्री देवी प्रसाद वैष्णव जी
मंदिर के पुजारी: पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी
कार्यक्रम संचालक: नारायण प्रसाद मौर्य(कोंडके जी)
यादगार तस्वीर ली गई: अमित तम्बोली के द्वारा
सुबह का श्रृंगार: सुनीता अमित तम्बोली के द्वारा
दीप प्रज्वलित: अतिथि परिवार एवं महिला समूह के द्वारा
प्रसाद: याता यात थाना सक्ति
नमकीन प्रसाद: अमित सुनीता तम्बोली सक्ति के द्वारा
सिन्दूराभिषेक: सावित्री यादव सक्ति, रामगोपाल देवांगन सक्ति के द्वारा
सुंदरकांड पाठ: गीतेश कुमार पाण्डेय सक्ति, प्रथम शर्मा सक्ति, श्याम रावलनी सक्ति, खुशबू गबेल सक्ति
विशेष: (1) 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जनमोत्स्व बड़ी धूम धाम से मनाया जायेगा इसके लिये आप सभी अधिक से अधिक सहयोग करे
(2) 11 मार्च को दोपहर के समय मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव जी एवं सभी सदस्यों द्वारा मौलीश्वर महादेव के श्रृंगार पर बने श्री सिद्ध हनुमान की छाया छवि दर्शन कर पूजा अर्चना के साथ पंच दीप से महादेव की आरती फिर हनुमान जी की आरती की गई फिर सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।
(3) श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के महिला सदस्यों ने होली मिलन का कार्यक्रम बड़े धूम धाम से मनाये






















