पावन तीज पर्व पर 26 अगस्त 119 भव्य महाआरती श्री सिद्ध हनुमान जी का शामिल हुए परम आदरणीय पंडित मुकेश द्विवेदी जी

श्री सिद्ध हनुमान जी की 119वीं भव्य महाआरती
शक्ति धाम श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में दिनांक 26 अगस्त 2025 को सम्पन्न हुई 119 वीं भव्य महाआरती।
इस महाआरती में पधारे और आरती को संपन्न कराया –
परम आदरणीय पंडित श्री मुकेश द्विवेदी जी महाराज (जयमुरा – चपले वाले) जैसे कि आप सभी भक्तों को विदित है कि प्रत्येक मंगलवार को श्री सिद्ध हनुमान जी की भावपूर्ण 51 दीपों से सजी महाआरती का आयोजन किया जाता है।
महाराज श्री ने इस महाआरती में शामिल होकर इसे सौभाग्य की बात बताया।
श्रृंगार सेवा
प्रातः : श्री ललित कुमार लहरी जी
सायं : श्री प्रकाश चंद्र अग्रवाल जी
प्रसाद सेवा::
श्री वैभव अग्रवाल
पप्पू खर्रा
अमित तंबोली
यातायात शक्ति
सिंदूरा अभिषेक::
श्री रामगोपाल देवांगन
श्रीमती सावित्री यादव
श्रीमती सीमा डिलक राम चौहान
श्री ज्योति प्रकाश
श्रीमती दुलेश्वरी गवेल
सुंदरकांड पाठ:
गितेश कुमार पांडे
अमन डालमिया
सुधा जायसवाल
आदित्य अग्रवाल
श्रीमती सीमा डिलक राम चौहान (बयाग)
कार्यक्रम संचालन : श्री नारायण प्रसाद मौर्य (कोंडके)
फोटोग्राफी : श्री अमित तंबोली
लाइव टेलीकास्ट : आनंद ग्राफिक्स (गौरव यादव जी)
मंत्रोच्चारण व आरती : मंदिर पुजारी पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी
जय जय श्री राम
जय श्री सिद्ध हनुमान जी















