नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर ✨देवी स्वरूपा आदरणीय कथा वाचिका सुश्री जया मिश्रा जी वृंदावन से पधारीं और हुईं श्री सिद्ध हनुमान जी की 123वीं भव्य महाआरती में शामिल। 🚩

✨ श्री सिद्ध हनुमान जी की 123वीं भव्य महाआरती ✨
दिनांक – 23 सितंबर 2025
📍 श्री सिद्ध हनुमान मंदिर, हनुमान गेट
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में 123वीं भव्य महाआरती परम श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर परम आदरणीय कथा वाचिका सुश्री जया मिश्रा जी (वृंदावन) पधारीं। मंदिर परिवार एवं पुजारी पंडित श्री ओम प्रकाश वैष्णव जी एवं धर्मपत्नी संध्या वैष्णव जी ने तिलक, चुनरी ओढ़ाकर उनका स्वागत वंदन एवं अभिनंदन किया।
🔸 अनुष्ठान एवं आरती क्रम
मंदिर का पट बंद कर श्री हनुमान जी का विशेष श्रंगार एवं अभिषेक हुआ।
पट खुलते ही गगनभेदी जयकारों के साथ गणेश जी की आरती, हनुमान जी की महाआरती एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ संपन्न हुआ।
चालीसा के उपरांत कथा वाचिका सुश्री जया मिश्रा जी ने सभी भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया।
🔸 विशेष अतिथि
इस महाआरती में परम आदरणीय पंडित ओम प्रकाश शर्मा जी (जिन्होंने 14वीं आरती में भी सहभागिता की थी) विशेष रूप से शामिल हुए।
🔸 कार्यक्रम व्यवस्था
संचालन – श्री नारायण प्रसाद मौर्य कोंडके जी
फोटोग्राफी – श्री अमित तंबोली जी
लाइव प्रसारण – अनंत ग्राफिक्स रायपुर-सक्ति (गौरव यादव, योगेश देवांगन, हर्ष देवांगन)
🔸 विशेष अवसर एवं सेवाएं
श्री हनुमान जी का श्रृंगार – अपने जन्मदिन के अवसर पर अंजलि बृजवासी द्वारा
इस्पाटिक माला अर्पण – सुनीता अमित तंबोली जी द्वारा
ज्योति कलश प्रज्वलन – संध्या वैष्णव, अंजू देवांगन, गौरी यादव एवं मां माहमाया कीर्तन मंडली वार्ड 3 सक्ती द्वारा
प्रसाद सेवा – अमित तंबोली, यातायात थाना शक्ति, उमेश पान सेंटर शक्ति, पप्पू खर्रा शक्ति
सिंदूरा अभिषेक – सावित्री यादव, रामगोपाल देवांगन
सुंदरकांड पाठ – गितेश कुमार पांडेय, अमन डालमिया, आदित्य अग्रवाल, एकांत बरेठ, सूर्य प्रताप सिंह, प्रांजल राजपूत, अंजलि बृजवासी
🔸 विशेष भजन संध्या
महा आरती उपरांत मां महामाया कीर्तन मंडली वार्ड नंबर 3 सक्ती के द्वारा श्री हनुमान जी, श्रीराम जी एवं मां महामाया दाई के भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति हुई।
🌺 इस प्रकार 123 वीं महाआरती भक्तिभाव, उत्साह और भक्ति संगीत के साथ संपन्न हुई।
जय श्री राम 🚩 जय बजरंगबली
















