✨ एक ओर दीपावली का महापर्व ✨और श्री सिद्ध हनुमान जी की 127वीं भव्य महाआरती रही अत्यंत सफल, अलौकिक एवं उत्सवमय!

✨ श्री सिद्ध हनुमान जी मंदिर शक्ति ✨
दीपावली दीपोत्सव एवं 127वीं भव्य महाआरती का आयोजन
श्री सिद्ध हनुमान जी मंदिर में दीपावली के पावन अवसर पर 127वीं भव्य महाआरती का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर परम आदरणीय पंडित श्री बालकृष्ण दुबे जी महाराज सक्ती ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की।
हनुमान गेट पर पहुँचते ही मंदिर परिवार के सभी सदस्यों ने महाराज जी का तिलक, चुनरी ओढ़ाकर एवं पुष्पवर्षा से ससम्मान स्वागत एवं अभिनंदन किया।
मंदिर में प्रवेश के पश्चात, श्री हनुमान जी के पट खोलते ही गगनभेदी जयकारों के साथ दीपोत्सव की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम की परंपरागत विधि अनुसार — क्रमशः
श्री गणेश आरती,
श्री हनुमान जी की महाआरती,
तथा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ संपन्न हुआ।
दीपावली के इस पावन पर्व पर, श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार द्वारा मुक्तिधाम शक्ति में दीप उत्सव मनाया गया, जहाँ भक्तों ने अपने पितरों की स्मृति में दीप प्रज्वलित किए।
🪔 शृंगार सेवा
सुबह का श्रृंगार – विष्णु पेट्रोल पंप, शक्ति परिवार द्वारा
शाम का श्रृंगार – एक गुप्त हनुमान भक्त द्वारा
🌸 सिंदूर अभिषेक सेवा
सावित्री यादव, रामगोपाल देवांगन, पियूष अग्रवाल, राजा तिवारी आदि भक्तों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
📖 सुंदरकांड पाठ
एकांश बरेठ. तुषार जयसवाल, गीतेश कुमार पांडेय, अमन डालमिया, आदित्य अग्रवाल, सूर्य प्रताप सिंह, प्रांजल राजपूत, सतीश गबेल, साविता सुरेंद्र राठौर के नाम से किया गया ।
🌼 दीप प्रज्वलित सेवा:-
श्रीमती संध्या वैष्णव, प्रेमलता जायसवाल, रानू गवेल, रानू जांगड़े, रिया जांगड़े, कुसुम जांगड़े एवं अन्य भक्तों ने मिलकर 51 दीपों को प्रज्वलित किया।
🎨 रंगोली निर्माण
गौरव यादव, विधि यादव एवं माही देवांगन द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई।
प्रसाद:-व्यवस्था
यातायात थाना शक्ति, पप्पू खर्रा एवं अमित तंबोली जी के द्वारा।
🎥 फोटोग्राफी व लाइव प्रसारण
अमित तंबोली एवं आनंद ग्राफिक्स टीम द्वारा “हमारे हनुमान” यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम संचालन नारायण प्रसाद मौर्य ( कोंडके) द्वारा किया गया।
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार ने सभी भक्तों से आग्रह किया —
👉 “प्रत्येक मंगलवार को श्री सिद्ध हनुमान जी की महाआरती में अवश्य शामिल होकर पुण्य के भागीदार बनें।”
जय श्री राम । जय हनुमान।❤️


















