दीपावली पर एक दीप पितरों के नाम पवित्र स्थान मुक्ति धाम में….

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सक्ती के तरफ से आप सभी को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं बधाई।
जैसे कि आप सभी को ये बात पता होगा कि हमारे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सक्ती के द्वारा धर्मिक कार्य सेवा कार्य एवं सभी के सहयोग के लिये जागरूक रहते है इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुये विस्तार में चर्चा करता हूँ श्री सिद्ध हनुमान मंदिर सक्ती के सभी सदस्य पिछले 2 सालों से सक्ती के सार्वजनिक मुक्तिधाम एवं समीप में लगे मारवाड़ी मुक्तिधाम में दीपावली के शुभदिन में रात्रि के समय अपने पितरों के याद में दीपक जलाकर वही आतिशबाजी कर पूर्वजो को नमन करते आ रहे है।
इसी सम्बन्ध में हम सभी ने एक मुहिम की शुरुआत करने का प्रयास कर रहे है कि आप सभी नगर के प्रत्येक घर से कम से कम 1 दीपक घी का या तेल का लेकर रात्रि 09 बजे हमारे साथ आप सभी चलकर दोनों मुक्तिधाम को रौशन कर पितरों को नमन करे और एक फूल झड़ी अवश्य जलाये🙏🏻 और एक निवेदन इस मुहिम को सिर्फ सक्ती ही नही सभी गांव सहर छत्तीसगढ़ एवं पूरा भारत वर्ष में इस प्रकार से मुक्ति धाम में साल में एक बार बडी दीपावली के दिन कम से कम एक दीपक जलाने की एक प्रथा तैयार हो।
-: धन्यवाद :-
निवेदनकर्ता:- श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सक्ती






