श्री सिद्ध हनुमान मंदिर सक्ति के पुजारी सहित कई सदस्य हुये शामिल भागवत कथा छतौना ग्राम में

जैसे कि आप सभी को ज्ञात है कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर थाना परिसर सक्ति में किसी भी कार्यक्रम का निमंत्रण भाव के साथ स्वीकार किया जाता है इसी संबंध में पुलिस लाईन में रहने वाले श्रीमती विभा-योगेश राठौर के गृह ग्राम में पूरे राठौर परिवार द्वारा श्री मद भागवत कथा का निमंत्रण प्रेम भाव के साथ दिया गया जिसे पुजारी जी ने स्वीकार किया श्री मद भागवत कथा का आयोजन दिनाँक 19 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ इस कथा के व्यासपीठ पर विराजमान है कथवाचक पंडित श्री चंदन कृष्णा जी गघरा से कथा को श्रवण करने हेतु पूरे ग्राम के साथ आस पास के गांव से भी शामिल हो रहे रिश्तेदार मेहमान सभी एक जुट होकर कथा का रसपान कर रहे है। कथा सनुसार झांकी की प्रस्तुति भी की जा रही है कथा के पाँचवे दिन कृष्ण लीला,गोवर्धन पूजा प्रसंग के दिन 23-10-2024 दिन बुधवार को श्री सिद्ध हनुमान मंदिर सक्ति के पुजारी श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी, श्री नारायण प्रसाद मौर्य(कोडके जी) एवं श्री महेंद्र गबेल जी भागवत कथा में पहुँच कर कथा श्रवण किये व्यसपीठ पर आशीर्वाद प्राप्त किये कथा के अंत में सामूहिक संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया गया एवं 51 दीपो से सजी हुई भव्य महाआरती सभी के द्वारा की गई आरती के बाद प्रसाद एवं भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार को सम्मान सहित गृह भवन में बैठाकर चाय नास्ता भोजन खिलाया गया हनुमान मंदिर परिवार के द्वारा राठौर परिवार को धन्यवाद दिया गया और विशेष रूप से विभा-जोगेश राठौर को धन्यवाद दीये








