समाचार

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के महाआरती की तरह शनि जयंती पर शनि मंदिर में संध्या महाआरती की गई मुख्य अतिथि पंडित ओमप्रकाश वैष्णव के सानिध्य में

सक्ति के गणेशबंध तलाब के कोने में श्री शनि देव जी का मंदिर स्थित है जहां पर 06 जून 2024 को शनि जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया मंदिर के पुजारी विक्की गोस्वामी जी ने बतलाया कि शनि देव जयन्ती के तैयारी एक हफ्ते के पूर्व से चालू हो गई थी मंदिर प्रंगण की सफाई कार्य काले रंग से मंदिर का रंग रोगन सजावट लाईट और भक्तो के द्वारा मनोकामना ज्योति के लिये रसीद काटने की प्रक्रिया चल रही थी एवं 06 तारीख के सुबह आरती के बाद से भक्तो का भारी मात्रा में दर्शन के लिये आना शनि देव पर तेल चढ़ना श्री फल धूप दीप पूजा अर्चना चालू हो गया था वही 200 से अधिक मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित करवाने वाले भक्त बारी बारी अपना ज्योति प्रज्वलित करना चालू किये इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये पुजारी गोस्वामी जी ने बतलाया कि संध्या के समय मंदिर प्रंगण में महाआरती की जायेगी जैसे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को होती है उसी प्रकार से और पुजारी जी न बतलाया इस महाआरती के मुख्य अतिथि पंडित ओमप्रकाश वैष्णव जी को आमंत्रित किया गया है और साथ मे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सभी सदस्यों को भी ससम्मान आमंत्रित है।
रात्रि 07 बजे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी मुख्य अतिथि के रूप में मंदिर परिवार के सदस्यों सहित शनि मंदिर पहुँच कर श्री फल चढ़ाये
शनि मंदिर के पुजारी विक्की गोस्वामी ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर चुन्नी भेट कर प्रणाम किया वही पर मुख्य अतिथि ने गोस्वामी जी को श्री सिद्ध हनुमान जी की छाया चित्र भेट किया उसके बाद महिला और बच्चो ने मिलकर 51 दीपो की महाआरती प्रज्वलित किये प्रथम महाआरती अतिथि पंडित ओमप्रकाश वैष्णव जी के द्वारा किया गया फिर बारी बारी सभी सदस्य एवं भक्तो के द्वारा किया गया आरती उपरांत मनोकामना ज्योति के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किये एवं कुछ ही समय पाश्चत भोजन भंडारा प्रसाद की व्यवस्था रखी गई थी
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव जी के साथ कार्यक्रम का संचालन कोडके मौर्य जी द्वारा किया गया एवं इन यादगार पलो को अमित तम्बोली के द्वारा मोबाईल में कैद किया गया एवं हनुमान मंदिर के सदस्य हाईकोर्ट अधिवक्ता चितरंजन पटेल, सोनू देवांगन, अरविन्द देवांगन, वीरेन्द्र देवांगन, महेन्द्र गबेल, गिरधर सिंह पटेल, पप्पू खर्रा, गवरव, संध्या, लिली, वन्या वैष्णव, शकुंतला मिश्रा, सुनीता देवांगन और भी कई सदस्य शामिल हुये।

शनि मंदिर के पुजारी विक्की गोस्वामी पोरथा वाले
पंडित ओमप्रकाश वैष्णव के द्वारा पुजारी जी को हनुमान जी का छाया चित्र भेट करते
मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर चुन्नी भेट करते हुये
महाआरती करते हुये सभी श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *