श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के समीप गौ सेल्टर में भव्य गोपाष्टमी पर्व मनाया गया

जैसे कि आप सभी को जानकारी होगा कि पूरे देश मे 29 और 30 अक्टूबर को गोपाष्टमी का पर्व मनाया गया इसी संबंध में सक्ती के ह्रदय स्थल में स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के समीप एक गौ सेवा सेल्टर है। इस सेल्टर में पीड़ित गौ माता एवं पालतू जीव जंतु का उपचार किया जाता है। इस सेल्टर के प्रमुख मयंक ठाकुर एवं सहयोगी स्वप्निल चौबे, पप्पू खर्रा, हर्ष अग्रवाल एवं और भी सहयोगी के द्वारा सभी गौ वंश का ईलाज और ख्याल रखा जाता है। और इस वर्ष 29 तारीख को भव्य रूप से गोपाष्टमी का पर्व मनाया गया। सुबह से गौ सेल्टर के सभी सदस्य एवं श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के प्रमुख सदस्य नारायण प्रसाद मौर्य ने गौ वाहन एवं निजी दो पहिया वाहन में पूरे नगर को भ्रमण कर गली चौक चौराहे दूर दूर तक घूम के हरि सब्जी भाटा, लौकी, खीरा को सभी गौ माता को खिलाये फिर संध्या गौ सेल्टर को बहुत सुंदर साज सज्ज कर जख्मी गौ माता को खिलाने हेतु भीगा दाल, भीगा चना, रोटी, गुड़, सेव, केला का व्यवस्था रखा गया था जिसे नगर के सम्मानीय व्यक्ति अपने हाथों से गौ माता को खिलाये इस आयोजन में मातृ सक्ती भारी संख्या में शामिल हुई एवं संध्या 6:30 श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित ओमप्रकाश वैष्णव के साथ मंदिर के संरक्षक अधिवक्ता चित्रंजय पटेल जी कार्यक्रम संचालक कोडके मौर्य, फोटो ग्राफी अमित सुनीता तम्बोली, सोनू देवांगन, राकेश टंडन, हुताशन देवांगन और पप्पू खर्रा के साथ मे सभी मातृ सक्ति ने मिलकर 51 दीपो से सजी आरती कामधेनु के तस्वीर के आगे कर गौ माता की आरती सभी के मयंक ठाकुर के साथ बारी बारी सभी ने किये एवं भजन भी गाये एवं कुछ लोगो द्वारा संबोधन किया गया एवं सक्ती नगर के जवाहरलाल लाल नेहरू विश्वविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शालू पहुवाँ जी और कई विशेष सहयोगी को एक फ्रेम भेट कर सम्मानित किया गया। फिर सभी प्रसाद प्राप्त किये














