महाआरती

श्री सिद्ध हनुमान जी की 128 महाआरती में सपरिवार शामिल हुए जिला शिक्षा धिकारी सक्ती।

🌺 श्री सिद्ध हनुमान जी की हुई 128वीं भव्य महाआरती 🌺

दिनांक: 28 अक्टूबर 2025, मंगलवार
स्थान: श्री सिद्ध हनुमान मंदिर, सक्ती

श्री सिद्ध हनुमान जी की 128वीं भव्य महाआरती भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुई। इस पावन अवसर पर परम आदरणीय पंडित श्री रविंद्र द्विवेदी जी महाराज (साहित्यकार, चांपा) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। महाराज जी के हनुमान गेट पर आगमन पर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार ने पुष्पमालाओं, तिलक एवं चुनरी से उनका स्नेहपूर्वक स्वागत-अभिनंदन किया।
महाराज श्री की धर्मपत्नी श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी जी (जिला शिक्षा अधिकारी, सक्ती) का भी मंदिर परिवार द्वारा सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।

मंच पर विराजमान होकर महाराज श्री ने श्री गणेश जी की आरती, हनुमान जी की भव्य महाआरती एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया।

🪔 आरती व श्रृंगार व्यवस्था:

सुबह का श्रृंगार – चितरंजन पटेल जी द्वारा

शाम का श्रृंगार – शशि गिरधर पटेल जी द्वारा

🍮 प्रसाद अर्पण:
प्रसाद अर्पण यातायात थाना सक्ती के अमित तंबोली, पप्पू खरा, चितरंजन पटेल (अधिवक्ता, हाईकोर्ट) द्वारा किया गया।
हनुमान जी का सिंदूराभिषेक:- सावित्री यादव व रामगोपाल देवांगन जी द्वारा संपन्न हुआ।

📖 सुंदरकांड पाठ:
गितेश कुमार पांडेय, अमन डालमिया, आदित्य अग्रवाल, सूर्य प्रताप सिंह, प्रांजल राजपूत, सतीश कुमार गबेल, श्रीमती सीमा डिलक, राम चौहान बयांग आदि श्रद्धालुओं द्वारा किया गया।

🎨 विशेष आकर्षण:
शक्ति के सुप्रसिद्ध आर्टिस्ट टिंकू देवांगन जी द्वारा निर्मित हनुमान जी के दिव्य चित्र का अवलोकन किया गया, जिसे देखने भक्तों में विशेष उत्साह था।

🍛 मंदिर सेवा योगदान:

लव सोनी परिवार द्वारा मंदिर हेतु एक नग गैस चूल्हा प्रदान किया गया।

हुताशन देवांगन (एचडी) जी द्वारा बड़ा एक नग गंज मंदिर में अर्पित किया गया।

🙏 धन्यवाद एवं शुभकामनाएं:
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार समस्त भक्तों का हार्दिक आभार व्यक्त करता है एवं आगामी मंगलवार की महाआरती हेतु आप सभी को सादर आमंत्रित करता है।

जय श्री राम 🔱 जय हनुमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *