समाचार

मौलीश्वर महादेव पर गोपाष्टमी का श्रृंगार श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार एवं गौ सेवक के द्वारा पंच दीपक आरती…..

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के सदस्य अमित तम्बोली के प्रतिष्ठान मौली फिश एवं एक्योरियम मे एक सवा इंच का शिव लिंग स्थापित है इस शिव लिंग का नाम मौलीश्वर महादेव रखा गया है इस मौलीश्वर महादेव पर प्रतिदिन अभिषेक कर श्रृंगार मे अलग अलग देवी देवताओं का छाया चित्र अमित तम्बोली के द्वारा अपने हाथों से अंकित किया जाता है। इसी समन्ध में 30 अक्टूबर की सुबह अभिषेक कर श्रृंगार में गौ माता के साथ श्री कॄष्ण का छाया चित्र बनाया गया था वो बहुत प्यारा दिख रहा था। और इस रूप के दर्शन पूजन हेतु तम्बोली जी के द्वारा श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित ओमप्रकाश वैष्णव को मंदिर परिवार सहित आमंत्रित किया गया था एवं गौ सेवा सेल्टर के प्रमुख मयंक ठाकुर को भी सभी सहयोगी ग्रुप के साथ आमंत्रित किया था अमित जी ने बतलाये की पंडित जी और ठाकुर जी ने बडे भाव से हामी भरी फिर शाम 6 बजे मंदिर और गौ सेल्टर के सभी सदस्य मौलीश्वर महादेव के दर्शन कर पुष्प अर्पित किये फूल चढ़ाये एवं केला और मीठा प्रसाद का भोग लगाये फिर प्रथम पंच दीपक आरती मयंक ठाकुर के द्वारा किया गया और सभी ने बारी बारी आरती किये। पुजारी ओमप्रकाश जी के द्वारा आरती पढ़ी गई एवं कई भजन भी ढोलक के ताल के साथ गये। अतिथि के रुप मे आये सदस्य पंडित ओमप्रकाश वैष्णव, कोडके मौर्य, सोनू देवांगन, पप्पू खर्रा, बाबा बेदी, सुरेश देवांगन, मयंक ठाकुर, स्वपनिल चौबे, पप्पू खर्रा और भी कई सदस्यों के साथ झरना तम्बोली एवं अमित तम्बोली का पूरा परिवार हुआ शामिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *