समाचार

भगवान श्री रामचंद्र जी की चरण पादुका श्रीलंका से श्री सिद्ध हनुमान मंदिर सक्ति में आगमन

🚩🚩🚩 आमंत्रण 🚩🚩🚩
भगवान श्री रामचंद्र जी की चरण पादुका का आगमन सक्ति नगर में
नगर व अंचल के भाई बहनों को अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि में रखी भगवान श्री रामचंद्र जी की चरण पादुका हमारे शहर से होते हुए अयोध्या जाएगी। सकती में चरण पादुका आगमन का समय 5 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को शाम 5:00 बजे श्रीराधा कृष्णमंदिर के पास भब्य स्वागत किया जाएगा तथा पद यात्रा करते हुए बाजार चौक, गुरुद्वारा, श्री राम मंदिर, हटरी, नवधा चौक होते थाना परिसर स्थित श्री सिद्ध हनुमान जी के मंदिर में पहुंचेंगी जहाँ प्रभु की चरण पादुका की महाआरती की जावेंगी, जिसमे सभी भक्त जन सपरिवार सादर आमंत्रीत है। आप सभी चरण पादुका के दर्शन के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो।।
निवेदक:- श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सक्ति एवं (धर्म सेना व मातृ शक्ति विनोद कुमार बंसल सकती)