चैत नवरात्रि पर्व पर मंगलवार की महाआरती देवी रूपी कथावाचिका के द्वारा सम्पन्न हुआ

01 अप्रैल 2025 मंगलवार को 98 महाआरती में लोहराकोट से बहुत कम उम्र की कथा कथावाचिका सुश्री दुर्गा किशोरी जी के सानिध्य में हुई महाआरती। सुश्री दीदी जी अपने जेष्ठ भ्राता सहदेव वैष्णव जी के संग सही समय मे मंदिर पहुँचे जहाँ तिलक कर चुन्नी एवं सहयोगी को मोती की माला भेट की गई इसके बाद सारा कार्यक्रम पूर्व की तरह आगे बढ़ा गणेश वंदना, गणेश आरती, महाआरती, सामुहिक हनुमान चालीसा, आशीर्वचन, हनुमान जी की छाया छवि भेट एवं सेल्फी जोन में तस्वीर तक फिर विदाई।
हनुमान जन्मोउत्सव की तैयारी में जोर सोर से वयस्थ होने के कारण ये खबर बनाने में विलम्ब हुआ
-:आज के कार्यक्रम:-
मंगलवार: 01 अप्रैल 2025
महाआरती: 98वा
मुख्य अतिथि: सुश्री दुर्गा किशोरी वैष्णव (कथावाचिका)
मंदिर के मार्गदर्शक: पंडित श्री देवी प्रसाद वैष्णव जी
मंदिर के पुजारी: पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी
कार्यक्रम संचालक: नारायण प्रसाद मौर्य(कोंडके जी)
यादगार तस्वीर ली गई: अमित तम्बोली
सुबह का श्रृंगार: सक्ति के विधायक डॉ. चरणदास महंत जी के द्वारा
संध्या का श्रृंगार: तारिका रजक भेलवाडीह (कोरबा)के द्वारा
दीप प्रज्वलित: हनुमान मंदिर परिवार महिला समूह के द्वारा
प्रसाद: याता यात थाना सक्ति,
नमकीन प्रसाद: अमित सुनीता तम्बोली सक्ति के द्वारा
सिन्दूराभिषेक: सावित्री यादव सक्ति, रामगोपाल देवांगन सक्ति एवं अविनाश गबेल सक्ति
सुंदरकांड पाठ: नितेश कुमार पाण्डेय सक्ति, साधना तिवारी सक्ति, श्याम रावलनी सक्ति, खुशबू गबेल सक्ति
विशेष: (1) 12 अप्रैल को भव्य रुप से हनुमान जन्मोउत्सव मनाया जायेगा जिसमे आप यथा सक्ति सहयोग करे
(2) आलोकिक श्रृंगार 700₹, ज्योति कलश 300₹ एवं सिन्दूराभिषेक 100₹ भी करवा सकते है
(3) सभी भाक्तो से निवेदन की 12 अप्रैल को भगवा वस्त्र धारण करे एवं महिलाएं भगवा साड़ी पहने
















