श्री सिद्ध हनुमान जी की 131 वी भव्य महाआरती में शामिल हुए बाराद्वार से आयुष शर्मा जी….

✨ श्री सिद्ध हनुमान जी की 131वीं भव्य महाआरती 18 नवंबर को ✨
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर, हनुमान गेट में आज 131वीं भव्य महाआरती अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुई।
इस महाआरती में परम आदरणीय आयुष शर्मा जी (बाराद्वार) ने पावन उपस्थिति प्रदान की।
महाराज जी का भव्य स्वागत पूरे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार द्वारा किया गया। मंदिर में प्रवेश उपरांत
परम आदरणीय श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी द्वारा आयुष शर्मा जी का तिलक कर सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया।
🔸 महाआरती प्रज्वलित- संध्या वैष्णव प्रेमलता जायसवाल
प्रसाद सेवा – पप्पू खर्रा, अमित तंबोली, यातायात थाना सक्ती।
सिंदूरा अभिषेक– संदीप देवांगन, रामगोपाल देवांगन, सावित्री यादव
सुंदरकांड पाठ – सतीश कुमार गवेल, अमन डालमिया, आदित्य अग्रवाल, गितेश कुमार पांडेय, एकांत बरेठ
🌼 विशेष
श्री सनत कुमार साहू जी द्वारा हनुमान जी को एक ट्रैक्टर “इट” समर्पित किया गया,
जो पूरे समारोह का अत्यंत भावपूर्ण क्षण रहा।
🎥 कार्यक्रम प्रसारण एवं संचालन
यह कार्यक्रम आनंद ग्राफिक्स के द्वारा हमारे यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित किया गया।
यूट्यूब चैनल: हमारे हनुमान
कार्यक्रम संचालन: नारायण प्रसाद मौर्य (कोंडके जी)
फोटोग्राफी: अमित तंबोली जी
🙏 आभार
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की ओर से
सभी भक्तों, सेवकों एवं उपस्थित श्रद्धालुओं का हृदय से आभार।
जय श्री राम । जय बजरंगबली।।
















