महाआरती

नवंबर माह के अंतिम मंगलवार 25 नवंबर को हुई श्री सिद्ध हनुमान जी की 132 वी भव्य महाआरती सामिल हुए……

✨ परम मंगलमय अद्भुत दिव्य 132वीं महाआरती

श्री सिद्ध हनुमान जी – दिनांक 25 नवंबर 2025, सक्ति
आज दिनांक 25 नवंबर 2025 को श्री सिद्ध हनुमान जी की 132 वीं दैविक महाआरती बड़े ही भव्य एवं दिव्य वातावरण में सम्पन्न हुई।
इस पावन अवसर पर परम आदरणीय पंडित श्री यशवंत शर्मा जी (सिवनी नैला वाले) का आगमन हुआ।

जैसा कि आप सभी भक्तजन जानते हैं कि छत्तीसगढ़ के शक्ति में विराजमान श्री सिद्ध हनुमान जी की महाआरती प्रत्येक मंगलवार को अलग–अलग आचार्य, ब्राह्मण एवं कथा-वक्ताओं के सानिध्य में आयोजित की जाती है।
इसी क्रम में आज के पावन दिवस पर पंडित श्री यशवंत शर्मा जी का आगमन होते ही हनुमान गेट पर भव्य स्वागत-अभिनंदन किया गया।

🔱 मंदिर में प्रवेश एवं स्वागत-वंदन

मंदिर पहुँचते ही
मंदिर के पुजारी परम आदरणीय पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी द्वारा
महाराज श्री को तिलक, चुनरी एवं माल्यार्पण कर गरिमामयी स्वागत किया गया।
साथ ही महाराज जी के साथ आए सभी अतिथि गणों का भी पूर्ण आदर-सम्मान के साथ अभिनंदन किया गया।

🎤 माइक संचालन एवं कार्यक्रम की जानकारी

कार्यक्रम का माइक संचालन नारायण प्रसाद मौर्य (कोडके) जी द्वारा किया गया।
उन्होंने दिनभर के दिव्य कार्यक्रमों की जानकारी दी:
सुबह का शृंगार –
बरखा अग्रवाल (खुशबू गारमेंट) द्वारा आयोजन

प्रसाद व्यवस्था –
पप्पू खरा (यातायात थाना सक्ति) द्वारा

सिंदूर अभिषेक –
संदीप देवांगन, रामगोपाल देवांगन, सावित्री यादव,
श्याम सुंदर अग्रवाल (अधिवक्ता) द्वारा

सुंदरकांड पाठ –
अमन डालमिया, आदित्य अग्रवाल, गितेश कुमार पांडेय,
सुमित राजपूत, एकांश बरेठ, राजेश कुमार गबेल द्वारा..

📸 फोटोग्राफी
फोटोग्राफी – रिंकू निर्मलकर जी

लाइव प्रसारण – अनंत ग्राफिक्स, रायपुर–शक्ति
सहयोग – गौरव यादव, हर्ष देवांगन

🙏 अंत में…

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की ओर से आज की दिव्य महाआरती में सम्मिलित सभी भक्तजनों का
दिल से आभार एवं धन्यवाद।
जय श्री राम • जय बजरंग बली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *