चुनावी माहौल के गरमाहट के बीच मंगलवार को हुआ 89 वा महाआरती और इसमें शामिल होने वाले पंडित के बारे में जाने

28-01-2025 दिन मंगलवार को मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव जी ने बतलाया कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में सुबह से भक्तो के साथ नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशी नेताओ का आशीर्वाद लेने हेतु भारी संख्या में आना जाना लगा रहा सारा दिन मंदिर में दर्शन करनें आये भक्तो के द्वारा चुनाव की चर्चा चलते चलते शाम हो गई और देखते देखते महाआरती का समय हो गया पुजारी जी ने बतलाया कि 89 महाआरती में सक्ति के बाब्बा महाराज के नाम से जाने जाने वाले आदरणीय पंडित श्री राजेश शर्मा जी (ब्राम्हण सामाज के पूर्व अध्यक्ष)को फोन करके निमंत्रण दिया गया था कि वो 28 तारीख मंगलवार को आप शाम 07 बजे महाआरती के लिये आये और आदरणीय पंडित जी ने पुजारी जी के निमंत्रण को मुस्कुराते हुये स्वीकार किये और सही समय मे पहुँच।
पुजारी जी ने बतलाया कि प्रत्येक मंगलवार की तरह जयकारा, स्वागत, चुनरी भेट, गणेश आरती, महाआरती, सामुहिक हनुमान चालीसा, हनुमान जी का दर्शन, छाया चित्र भेट, प्रसाद, आशीर्वचन के बाद सेल्फी जोन में सामूहिक फोटो ली गई फिर सभी भक्त दर्शन कर पूजा धूप दीप कर प्रसाद ग्रहण कर अपने अपने घर को निकल पड़े
पुजारी श्री ओमप्रकाश ने सभी से निवेदन किया की सभी भक्त अगरबत्ती का उपयोग न करे क्योंकि उसमें बास होती है और सनातन में बस को जलाया नही जाता इसका उपयोग एक निश्चत जगह पर ही किया जाता है। महराज जी ने बतलाया कि मंदिर में अगरबत्ती को हटा कर धूप बत्ती आज से रख दिये है।
-:आज के कार्यक्रम:-
मंगलवार: 28 जनवरी 2025
महाआरती: 89वा
मुख्य अतिथि: पंडित श्री राजेश शर्मा जी सक्ति
मंदिर के मार्गदर्शक: पंडित श्री देवी प्रसाद वैष्णव जी
मंदिर के पुजारी: पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी
कार्यक्रम संचालक: नारायण प्रसाद मौर्य(कोंडके जी)
यादगार तस्वीर ली गई: अमित तम्बोली
सुबह का श्रृंगार: एक गुप्त भक्त के द्वारा
संध्या का श्रृंगार: हुतासन देवांगन HDDJ अखरभाठा सक्ति
दीप प्रज्वलित: शर्मा परिवार, देवांगन परिवार एवं महिला टीम
प्रसाद: याता यात थाना सक्ति, राजेश शर्मा सक्ति, गोपाल गौतम सक्ति शंकर लाल देवांगन नंदौर खुर्द के द्वारा
नमकीन प्रसाद: सुनीता तम्बोली के द्वारा
सिन्दूराभिषेक: सावित्री यादव सक्ति, रामगोपाल देवांगन सक्ति,
सुंदरकांड पाठ: गीतेश कुमार पाण्डेय सक्ति, प्रथम शर्मा सक्ति
विशेष: गोपाल गौतम की लाडली बिटियाँ प्रतिज्ञा गौतम के जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं आशीर्वाद दिये

















