महाआरतीसमाचार

सक्ति के पुराने जाने पहचाने पंडित जी के द्वारा हुआ 10 दिसम्बर 2024 को भव्य 82 महाआरती

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार 10 दिसबर को भी हुई भव्य 82 वा महाआरती शामिल हुए। श्री कन्हैया दास वैष्णव जी महाराज श्री का स्वागत अभिनंदन पूरे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के सदस्यों के द्वारा किया गया।
महाराज जी के मंदिर में आगमन पर पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी के द्वारा तिलक एवं चुनरी पहना कर स्वागत कर भगवान गणेश जी की आरती श्री सिद्ध हनुमान जी की 82 वा भव्य महाआरती किया गया ।
पंडित श्री कन्हैया दास वैष्णव जी महराज जी ने कहा- श्री सिद्ध हनुमान जी की महाआरती में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है ।
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार द्वारा बहुत ही अच्छा अयोजन किया जा रहा है ।
सभी भक्तों को हनुमान जी से जोड़ने का बहुत ही अच्छा प्रयास है । आप सभी के ऊपर श्री सिद्ध हनुमान जी की कृपा सदैव बनी रहे यही आशीर्वाद हैं ।
हमारे मार्गदर्शक- पँडित श्री देवी प्रसाद वैष्णव।
महाआरती का संचालन श्री नारायण प्रसाद मौर्य जी के द्वारा किया गया एवं फोटोग्राफी अमित तंबोली जी के द्वारा किया गया।
श्रृंगार- कोंडके मौर्य सक्ति
सिंदूरा अभिषेक- रितेश – निक्की अग्रवाल, श्री राम गोपाल देवांगन.श्रीमति सावित्री यादव सुंदरकांड- श्री श्याम सावलानी. श्री गीतेश कुमार पांडय.श्री राजेश अग्रवाल.
प्रसाद- यातायात थाना सक्ति, अनुष्का सिंह सक्ति, कन्हैया दास वैष्णव जी सक्ति नमकीन प्रसाद- अमित तम्बोली सक्ति. अतिथि- सक्ति के गौरमेन्ट हास्पिटल के सिविल सर्जन डॉक्टर संतोष पटेल जी हुये शामिल
इस महाआरती में पूरा श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सभी सदस्यों के साथ आसपास के एवं गांव के भक्त भी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *