एक भक्त जो राजस्थान से पूरी यात्रा कर नापते हुये निकल पड़े है।

🙏🏻जगन्नाथ स्वामी के प्रति आस्था🙏🏻
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर सक्ती के पुजारी पंडित ओमप्रकाश वैष्णव जी को कल शुभम बेदी छुरी निवासी के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ऋषभतीर्थ दमाऊधार को पर करके एक महात्मा व्यक्ति कर नापते राजस्थान से पूरी जा रहा है।
इस बात को सुनते ही श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार में चर्चा कर उस महापुरुष का अपने अपने स्तर में सभी पता करना चालू किये की वो महापुरुष कहा पहुँचे कुछ कुछ घंटों में अपडेट प्राप्त कर रहे थे और 12 बजे के आसपास वो महापुरुष कंचनपुर पेट्रोल पंप के पास पहुँचने की सूचना मिला फिर तुरंत पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव जी, कोडके मौर्य एवं अमित तम्बोली कंचनपुर पहुचकर का महापुरुष से चर्चा कर पता किये की महापुरुष का नाम राजगिरी महराज है और वो राजस्थान के करोली के रहने वाले है वही से 18 अप्रैल 2025 से वो कर नापने की यात्रा की सुरुवात किये है अकेले व्यक्ति साथ मे किसी प्रकार कोई समान नही है एक भगवा का कमर में पटकु पहने हुये है और सर पर भगवा गमछा लपेटे हुये है। हम सभी के चर्चा के बाद पुजारी ओमप्रकाश जी ने राधा नाम का एक गमछा भेट कर सम्मान किये एवं गर्मी से बचने हेतु छाछ पिलाये एवं आज संध्या महाआरती में शामिल होने हेतु एवं रात्रि भोजन लिये हमारे श्री सिद्ध हनुमान में आमंत्रित करके आये है। हमारे श्री सिद्ध हनुमान परिवार के तरफ से जगन्नाथ स्वामी से प्रार्थना करते है कि महापुरुष के सारे दुख दर्द को दूर कर जल्दी से जगन्नाथपुरी पहुचाने की कृपा करें।🙏🏻🙏🏻🚩🪷🪔









