महाआरती

दिसम्बर महीने के शुरुवात में हुई 81 वी महाआरती श्री सिद्ध हनुमान मंदिर सक्ति में

छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध शक्ति जिले में विराजमान श्री सिद्ध हनुमान मंदिर जहा हुई परम आदरणीय पँडित श्री हरप्रसाद तिवारी जी के सानिध्य में हुई  81 भव्य महाआरती इस महाआरती में शक्ति शहर एवं आसपास के गांव के लोग भारी संख्या में प्रत्येक मंगलवार को मंदिर पहुंचकर महाआरती हनुमान चालीसा का पाठ कर पुण्य के भागीदार बन रहे हैं।
एवं धर्म का जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं।
प्रत्येक मंगलवार को श्री सिद्ध हनुमान जी के दर्शन पूजन हेतु सुबह से ही भक्तों की बड़ी भीड़ लगी रहती है।
एवं संध्या में भव्य महाआरती की सब भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहती है जैसे कि आप सभी भक्तों को मालूम हैं कि श्री सिद्ध हनुमान जी की प्रत्येक मंगलवार को अलग-अलग कथा वाचकों / कथा वाचिका आचार्य ज्योतिषाचार्य पंडितों के सानिध्य में की जाती है। इसी क्रम में आज 3 दिसबंर 2024 मंगलवार को श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के 81 वे भव्य महाआरती में पंडित श्री हरप्रसाद तिवारी शांडिल्य जी के सानिध्य में की गई। महाराज जी के मंदिर पहुंचते ही पूरे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार उनके स्वागत कर ससम्मान मंदिर में लाया गया पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी के द्वारा महाराज श्री को तिलक एवं चुनरी पहनाकर स्वागत किया गया। महाराज जी ने महाआरती कर सभी भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया एवं कहा कि इस महाआरती में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और इस प्रकार का आयोजन हमारे आसपास में धर्म जागरण करने हेतु एवं सभी भक्तों को धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए इस आयोजन का बहुत ही सहभागिता है यह इस आयोजन में शामिल होकर मुझे बहुत ही अच्छा लगा और कहा आप सभी भक्तों के ऊपर हनुमान जी की कृपा सदैव बनी रहे। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के द्वारा महाराज जी को श्री सिद्ध हनुमान जी की छाया चित्र संप्रेम भेंट की गई।
विशेष- परम आदरणीय-श्री हरप्रसाद महाराज जी के साथ दिलीप महाराज खरसिया एवं अजय महाराज जी जाबलपुर और एक पंडित जी भी शामिल हुए।….
हमारे मार्गदर्शक- पंडित श्री देवी प्रसाद वैष्णव जी
मंदिर पुजारी पंडित- श्री ओम प्रकाश वैष्णव जी
कार्यक्रम के संचालक- नारायण प्रसाद मौर्य कोडके जी
कार्यक्रम की फोटोग्राफी- अमित तम्बोली जी के द्वारा किया गया । प्रत्येक मंगलवार को होने वाली सेवा मे
श्रृंगार की सेवा- एक भक्त के द्वारा किया गया।
प्रसाद की सेवा- यातायात थाना सक्ति, विनय जायसवाल सक्ति के द्वारा किया गया।
नमकीन प्रसाद- विशाल-अभय मौर्य एवं अमित तम्बोली सक्ति के द्वारा
सिंदूरा अभिषेक- ओंकर साहू, श्रीमती सावित्री यादव, श्री रामगोपाल देवांगन,अविनाश गवेल,सिद्धि तिवारी,परमानन्द महाराणा के द्वारा कराया गया।
सुंदरकांड का पाठ- श्याम सुदर अग्रवाल, श्याम रावलानी, राजेश अग्रवाल, प्रथम शर्मा, गितेश पांडेय,के द्वारा कराया गया।
इन सभी कार्यक्रमों में पूरे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सदस्य। चितरंजन पटेल, संतोष देवांगन, सोनू देवांगन, महेंद्र गवेल, रिंकू निर्मलकर ,अमित तम्बोली ,घनश्याम साहू, पप्पू खरा, पप्पू खरा 2, गौरव यादव, योगेश देवांगन, संध्या वैष्णव, लिली वैष्णव, सरिता देवांगन, दिनेश साहू, दिनेश देवांगन, सुरेश देवांगन, महेश यादव, मनोज यादव,पूनम तम्बोली, श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सभी सदस्य एवं सभी भक्त शामिल हुए।
आप श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सेवा कार्यों मे किसी भी प्रकार का सेवा  करना चाहते हैं तो  आप पँडित – श्री ओम प्रकाश वैष्णव जी से सपर्क कर सकते है। 9098722775

विशेष:- (1)मंदिर में निरंतर दर्शन करने वाले भक्त जयवीर बृजवासी संग श्री मंजू बृजवासी का आज विवाह का वर्षगाँठ पर मोती की माला भेट कर आशीर्वाद एवं बधाई दिये।

(2) भारती जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा मुक्तिधाम के लिये 5 नग स्ट्रीट लाईट सप्रेम भेट किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *