सक्ति के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर थाना परिसर हनुमान गेट सक्ति में हुआ 29 वा महाआरती

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में 5 दिसबंर के 29 वे मंगलवार को भव्य महाआरती परम आदरणीया कथा वाचिका श्रिया तिवारी जी जांजगीर(मथुरा) के सानिध्य में किया गया। इस महाआरती में कथा वाचिका की माता श्रीमती दिव्या तिवारी, पिता देवाशीष तिवारी, बहन सौम्या तिवारी भी शामिल हुये मंत्र उच्चारण एवं पूजन परम आदरणीय पँडित श्री ओम प्रकाश वैष्णव जी एवं कार्यक्रम का सफल संचालन कोडके मौर्य जी के द्वारा किया गया और कार्यक्रम के सभी यादगार पलों को रिंकू निर्मलकर जी के द्वारा कैमरे में कैद किया गया। इस महाआरती में सक्ति के छ.ग.जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन रायपुर
जिला इकाई-सकती। के रमेश चंद्र अग्रवाल , कन्हैया गोयल , अजय अग्रवाल , कमल अग्रवाल , पिंटू अग्रवाल ,बजरंग अग्रवाल, राहुल अग्रवाल ने शामिल होकर 51 दीपो की महाआरती को प्रज्वलित कर महाआरती में शामिल हुये एवं श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के वरिष्ठ सदस्य हाईकोर्ट अधिवक्ता चित्रंजय पटेल जी, सोनू देवांगन, घनश्याम साहू, वीरेंद्र देवांगन, अरविंद देवांगन, महेंद्र गवेल, मोनू साहू, संजय तंबोली, गोपाल गौतम, अमित तंबोली, संतोष देवांगन, एवं सभी सदस्य सामिल हुए। इस महाआरती में सक्ति एवं सक्ति के आसपास के भक्त बढ़ चढ़कर सामिल हो रहे हैं। महाराज श्री ओम प्रकाश वैष्णव जी ने बताया कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के द्वारा नगर के तालाबों को स्वच्छ रखने के लिए निर्माल्य वाहन का संचालन किया जा रहा है। आप भी इस पुनीत कार्य में सहयोग कर सकते हैं…
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को आप सिंदूराअभिषेक श्रंगार एवं सुंदरकांड का पाठ भी करवा सकते हैं।
।।सिंदूराअभिषेक।। नितिन सोनी ,रामगोपाल देवांगन, अनूप गर्ग हटरी, सावित्री यादव, के द्वारा कराया गया।
।।सुंदरकांड पाठ।। श्याम रावलानी, राजेश अग्रवाल के द्वारा कराया गया।
।।श्रृंगार।। संजय सीता तंबोली के द्वारा किराया गया।
।।प्रसाद।। छ.ग.जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन रायपुर
जिला इकाई-सकती। के द्वारा कराया गया।
आप भी अपने जन्मदिन विवाह वर्षगांठ या किसी भी शुभ अवसर पर हनुमान जी की सेवा कर सकते हैं (1)सिंदूरअभिषेक 101 ₹ (2)सुंदरकांडपाठ 101₹
एवं (3)श्रृंगार 701₹ भी मन्दिर में करवा सकते हैं। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में होने वाले भव्य महाआरती में आप सपरिवार आमंत्रित हैं।
निवेदक-श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सक्ति।




जिला इकाई-सकती के द्वारा आज का भोग प्रसाद लगाते
परम आदरणीया कथा वाचिका श्रिया तिवारी जी जांजगीर(मथुरा) के Youtube लिंक को सब्सक्राइब करे लाईक करे बैल आइकॉन को क्लिक करे और कथा वाचिका से जुड़े रहे





