महाआरती

श्री सिद्ध हनुमान जी की हुई 126 श्री महाआरती पंडित श्री मोरध्वज वैष्णव जी के सानिध्य महाआरती एवं शामिल हुए छत्तीसगढ़ के जिला प्रभारी कैबिनेट मंत्री खुशवंत साहेब जी

🙏🏻श्री सिद्ध हनुमान जी की जय🙏🏻
126वीं भव्य महाआरती 14 अक्टूबर 2025
श्री सिद्ध हनुमान जी की हुई 126 वीं महाआरती में शामिल हुए।
परम आदरणीय पंडित श्री मोरध्वज वैष्णव जी महाराज (कोसमंदा वाले)।महाराज श्री का स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन पूरे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के द्वारा भक्तिपूर्ण ढंग से किया गया।
मंदिर पहुँचते ही महाराज श्री का तिलक एवं चुंगी उठाकर स्वागत पंडित श्री ओम प्रकाश वैष्णव जी के द्वारा किया गया।
🔸 श्रृंगार व्यवस्था
प्रातःकालीन श्रृंगार — तुलाराम साहू (मालखरौदा)
सायंकालीन सहन श्रृंगार — दिनेश साहू (अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर)
🔸 ज्योति कलश महाआरती प्रज्वलन–
श्रीमती संध्या वैष्णव, अंजू देवांगन, प्रेमलता जायसवाल एवं एकल देवांगन जी द्वारा किया गया।
🔸 प्रसाद व्यवस्था
दिनेश साहू एवं अमित तंबोली जी (यातायात थाना सक्ती) द्वारा सम्पन्न की गई।
🔸 सिंदूर अभिषेक
सावित्री यादव, रामगोपाल देवांगन, अविनाश गवेल एवं श्याम सुंदर अग्रवाल (अधिवक्ता) द्वारा किया गया।
🔸 सुंदरकांड पाठ
गितेश कुमार पांडेय, अमन डालमियां, आदित्य अग्रवाल, सूर्य प्रताप सिंह, प्रांजल राजपूत एवं श्याम सुंदर अग्रवाल (अधिवक्ता) द्वारा संपन्न किया गया।
🔸 कार्यक्रम संचालन
नारायण प्रसाद मौर्य “कोंडके जी” द्वारा।
🔸 फोटोग्राफी
श्री अमित तंबोली जी द्वारा।🔸 लाइव प्रसारण
यूट्यूब चैनल “हमारे हनुमान” में — अनंत ग्राफिक्स, गौरव यादव एवं हर्ष देवांगन के सहयोग से।🌺 छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री माननीय एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब जी का श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में आगमन हुआ, जिनका मंदिर परिवार द्वारा भव्य स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन किया गया।
आप सभी भक्तगणों से निवेदन है कि इस दिव्य महाआरती के दर्शन ऑनलाइन हमारे यूट्यूब चैनल “हमारे हनुमान” पर अवश्य करें और पुण्य के भागीदार बनें।
जय श्री राम जय हनुमान 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *