अगस्त माह के प्रथम मंगलवार को हुई श्री सिद्ध हनुमान जी की 117 भव्य महाआरती

जय जय श्री राम जय जय हनुमान
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर हनुमान गेट, सक्ती
दिनांक: 5 अगस्त 2025
116 वा भव्य महाआरती संपन्न
जैसे कि आप सभी भक्तों को ज्ञात है, शक्ति नगर के थाना परिसर में स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को आचार्य ब्राह्मणों द्वारा 51 दीपों से सजी भव्य महाआरती की जाती है।
इस बार की विशेषता:
परम श्रद्धेय पं. श्री खगेश कुमार पांडेय जी महाराज ( जर्वे अकलतरा) का पावन आगमन हुआ।
मंदिर परिसर में पधारते ही मंदिर के पुजारी परम श्रद्धेय
पं. श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी के के द्वारा उन्हें तिलक एवं चुनरी पहनाकर सम्मान किया गया
उसके पश्चात
गणेश जी की आरती
हनुमान जी की भव्य महाआरती
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कराया।
अन्य विशेष सेवाएं एवं सहयोग:
प्रातः श्रृंगार: दिलेश्वरी यशोदा साहू (मालखरौदा)
सायंकाल श्रृंगार: नरेंद्र डालमिया जी
प्रसाद: यातायात थाना शक्ति, पप्पू खर्रा, अमित तंबोली, बृजेश शर्मा
सिंदूरा अभिषेक: रामगोपाल देवांगन, सावित्री यादव, अविनाश गवेल
सुंदरकांड पाठ: गितेश कुमार पांडेय, अमन डालमियां, सुधा जायसवाल, आदित्य अग्रवाल
संचालन: नारायण प्रसाद मौर्य कोंडके जी
फोटोग्राफी: अमित तंबोली जी
लाइव प्रसारण: गौरव यादव (अनंत ग्राफिक्स)
🙏 श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सक्ती की ओर से सभी भक्तों को धन्यवाद एवं आभार।
जय श्री राम – जय श्री हनुमान
https://www.youtube.com/live/ja6hmjyfkaU?si=AuyrhKiKzBSE0oyD
















