श्री सिद्ध हनुमान जी की हुई 114 भव्य महाआरती शामिल हुए परम आदरणीय पंडित श्री कार्मेंद्र गिरी शास्त्री जी

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में हुई 114 भव्य महाआरती शामिल हुए परम आदरणीय पंडित श्री कार्मेंद्र गिरी शास्त्री जी महाराज (जांजगीर)
जैसे कि आप सभी भक्तों को जानकारी है कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर शक्ति में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा शक्ति में महाआरती का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को किया जाता है इसी क्रम में जांजगीर से पधारे महाराज जी का हनुमान मंदिर हनुमान गेट के पास पहुंचते ही मंदिर परिवार के सभी सदस्य उनके स्वागत के लिए हनुमान मंदिर तक स्वागत अभिनंदन करते हुए मंदिर पहुंचे मंदिर में परम आदरणीय पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी के द्वारा अतिथि महाराज जी का तिलक चुन्नी से स्वागत अभिनंदन कर स्वागत किया
फिर मंदिर का कपाट बंद करके हनुमान जी का श्रृंगार किया गया तत्पश्चात कपाट खुलते ही भक्तों के जयकारों की घोष के साथ मंत्र एवं गणेश जी की आरती हुई। फिर हनुमान जी की भव्य 51 दीपो से महाआरती का संपन्न हुई। महाआरती के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ सभी भक्तों के द्वारा सस्वर से किया गया। चालीसा के बाद महाराज जी के द्वारा हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त करके सभी भक्तों को आशीर्वचन आशीर्वाद प्रदान किया और कहा की आरती में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है हनुमान जी की कृपा के बिना यह होना असंभव था आप सभी भक्तों के ऊपर हनुमान जी की कृपा सदैव बनी रहे हनुमान जी की महिमा का गुणगान आप सभी करते रहें। आशीर्वचन के बाद महाराज की सेल्फी जॉन एवं गौशाला पहुंचकर सभी भक्तों के साथ फोटो खिंचवा एवं सभी को आशीर्वाद दिया।
आज 22 जुलाई को श्री सिद्ध हनुमान जी का सुबह का श्रृंगार- सरिता सिदार
शाम का श्रृंगार-विकास ट्रेडर्स
सिंदूरा अभिषेक- राम गोपाल देवांगन, सावित्री यादव,सीमा डिलक राम चौहान ( बायंग)
प्रसाद- पप्पू खरा, बृजेश शर्मा,यातायात थाना।
सुंदरकांड पाठ- गितेश कुमार पांडेय, अमन डालमिया, सुधा जायसवाल,सिमा डिलक राम चौहान ( बायंग),दिनेश अनुपमा नामदेव ,पप्पू खर्रा,पीयूष सिन्हा , आदित्य अग्रवाल।
कार्यक्रम का संचालन- कोंडके जी
फोटो ग्राफी-रिंकू निर्मलकर जी के द्वारा किया गया ।
आप इस महाआरती के कार्यक्रम को youtube पर लाईव इस लिंक के माध्यम से देख सकते है कृपया इस चैनल को लाईक करे सस्कराइब करे एवं शेयर करे।
https://www.youtube.com/live/XA662L08URI?si=jbAxK3pvytUbnCV0
















