112 महाआरती 08 जुलाई को किया गया आचार्य नरेंद्र मिश्रा जी सपत्नीक हुये शामिल

खबर कानो सुनी: मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव एवं मंदिर के कार्यक्रम संचालक कोडके मौर्य जी के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है कि सक्ती सहर के ही युवा ब्राम्हण श्री नरेंद्र मिश्रा जी जो राधाकृष्ण मंदिर के पास निवास है सभी प्रकार के अनुष्ठान पूजा पाठ के ज्ञाता के साथ भागवत कथाओं में आचार्य भी रहते है बहुत दिनों से आदरणीय पंडित जी को महाआरती में आमंत्रित करने की चर्चा चल रहा था पर हनुमान जी की मर्जी नही थी पर आज हनुमान जी ने जब इशारा किये तो पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव जी ने फोन कर निमंत्रण दिये आदरणीय पंडित जी ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया और सही समय मे पहुचने की बात कही।
और मंगलवार को सुबह से श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में भाक्तो की भारी भीड़ दर्शन, पूजन, दीप, धूप, फल, फूल, श्रीफल, मिठाई का भोग लगाने लगे।
पुजारी जी जे बताया कि धीरे से महाआरती का समय नजदीक आया तो महाआरती की सभी तैयारी सभी सदस्य आपने अपने कार्य के मुताबिक करने लगे।
ठीक 7 बजे मंदिर परिवार के सभी सदस्य हनुमान गेट के पास पहुँच कर अतिथि की प्रतीक्षा करने लगे कुछ पल के इंतिजार के बाद आदरणीय पंडित नरेंद्र मिश्रा जी का आगमन पूरे परिवार सहित हुआ।
सभी सदस्यों ने अतिथि को प्रणाम कर जयकारा के साथ हनुमान मंदिर लेके आये।
पुजारी जी ने अतिथि को तिलक कर चुन्नी भेट कर स्वागत किये वही पंडिताईन का के स्वागत के लिए श्रीमती संध्या वैष्णव को बुलवाया गया फिर पुजारी जी ने पट बंद कर हनुमान जी का श्रृंगार किये कुछ देर बाद जब पट खुला तो अतिथि के साथ सभी भाक्तो ने हनुमान जी के दिव्य रूप का दर्शन किये एवं पुजारी जी गणेश वंदना में वयस्थ हो गये।
अतिथि परिवार के द्वारा पंचदीपक गणेश आरती प्रज्वलित किया गया इस आरती को अतिथि ने किया फिर बारी आया 51 दीपो से सजी महाआरती प्रज्वलित करने का जिसे अतिथि परिवार के साथ महिलाओं के द्वारा किया गया।
प्रथम महाआरती आदरणीय पंडित नरेंद्र मिश्रा जी के द्वारा किया गया एवं सपत्नीक किये फिर बारी बारी सभी भाक्तो ने महाआरती उठाने का सौभाग्य मिला।
महाआरती पूर्ण होने के बाद सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। फिर अतिथि पंडित को गर्भ गृह में आमंत्रित किया गया पंडित जी गर्भगृह में पहुँच कर हनुमान जी के चरणों मे माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किया एवं पुजारी जी एवं कोडके जी के द्वारा अतिथि को श्री सिद्ध हनुमान जी की छाया चित्र भेट किया गया एवं अतिथि पंडित जी के द्वारा अश्रीवचन के रूप में शब्दों की फुवार किया।
इसके बाद सभी भक्त मंदिर में प्रवेश कर पूजा पाठ में जुट गये और ईधर अतिथि को सेल्फी जोन में सम्मान पूर्वक लेकर आये और सभी महिला पुरुष सदस्यों के साथ फोटो सूट करवाये एवं अतिथि को गौ सेवा सेल्टर लेके गये और गौ माता की पूजा आरती कर सभी गौ माता को पूरे परिवार ने मिलकर फल खिलाये फिर सम्मान पूर्वक विदाई दिया गया।
-:आज के कार्यक्रम:-
मंगलवार: 08 जुलाई 2025
महाआरती: 112
मुख्य अतिथि: पंडित श्री नरेंद्र मिश्रा सक्ती
मंदिर के मार्गदर्शक: पंडित श्री देवी प्रसाद वैष्णव जी
मंदिर के पुजारी: पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी
कार्यक्रम संचालक: नारायण प्रसाद मौर्य(कोंडके जी)
यादगार तस्वीर ली गई: रिंकू निर्मलकर
सुबह का श्रृंगार: विकास प्लाई बोर्ड सक्ती के द्वारा
संध्या का श्रृंगार: श्यामलाल जी के द्वारा
दीप प्रज्वलित: अतिथि परिवार एवं महिला समूह के द्वारा
प्रसाद: याता यात थाना सक्ति, अजय देवांगन सक्ती, पप्पू खर्रा सक्ती, श्री महाकाल ग्रुप सक्ती के द्वारा लगया गया
नमकीन भोग प्रसाद: हुताशन देवांगन सक्ती के द्वारा
सिन्दूराभिषेक: रामगोपाल देवांगन सक्ती, सावित्री यादव सक्ती के द्वारा
सुंदरकांड पाठ: धीरज गबेल सक्ती, अनवी गबेल सक्ती, गीतेश कुमार पाण्डेय सक्ती, अमन डालमिया सक्ती, सुधा जायसवाल सक्ती, आदित्य अग्रवाल सक्ती के द्वारा
विशेष: (1)आदरणीय पंडित जी के साथ आये वेदांत मिश्रा गोल्ड मेडलिस्ट राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से सम्मान प्राप्त करनें वाले का हनुमान जी के आशीर्वाद के साथ सम्मान मोती की माला भेट कर किया गया
(2) आज की महाआरती के पूरे कार्यक्रम को youtube के माध्यम से लाईव किया गया है इस चैनल को लाईक करे सस्कराइब करे और शेयर करेhttps://www.youtube.com/live/u5VXCMN76qc?si=5yoIKXi_SgPaEfXQ















