आगामी कार्यक्रममहाआरती

चाय वाले बाबा के सानिध्य में किया गया 111 महाआरती एवं हनुमान जी के चरणों में AC भेट किये

खबर आंखों देखी:- प्रत्येक मंगलवार की तरह इस माह के प्रथम मंगलवार दिनाँक 01 जुलाई 2025 की शाम आदरणीय पंडित नरेंद्र नयन शास्त्री जी चाय वाले बाबा के नाम से पहचाने जाने वाले सिलयारी धाम के सानिध्य में किया गया।
आगे की जानकारी श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुआ कि सक्ती मे एक अग्रवाल परिवार में पूजा अनुष्ठान चाय वाले बाबा के सानिध्य में चल रहा है। फिर बाबा जी से मुलाकात कैसे हो सकता है इसकी चर्चा मंदिर में हुआ फिर एक सदस्य ने विजय डालमिया का नाम बतलाये फिर डालमिया जी से महाआरती के बारे में महराज जी को आमंत्रित करनें की सारी बात बतलाये तो डालमिया जी ने श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के सभी सदस्यों को 26 तारीख को मारवाड़ी धर्मशाला में आने को बोले हम सभी रात्रि को धर्मशाला पहुँचे जहाँ पर चाय वाले बाबा रुके हुये थे हम सभी ने आदरणीय पंडित जी के चरणों को प्रणाम किये और आने की सभी बात जो डालमिया जी को बतलाये थे वो निवेदन करते हुये कहे। फिर महराज जी हमारी सारी बात बड़े भाव से सुने फिर कहे कि जब अनुष्ठान में बैठता हूँ तो उस जगह के सिवाय मै कही नही जाता पर ये हनुमान जी के मंदिर आने की बात है तो मै इसे मना नहीं करूंगा मै समय मे पहुँच जाऊंगा फिर आगे बोले कि ये बात याद रखना मै हनुमान जी के दर्शन के लिये जा रहा हूँ इस लिये किसी भी जगह मै अपना स्वागत नही चाहूंगा न कोई मेरे को माला पहनाये एवं किसी प्रकार से खाने पीने की व्यवस्था न करे। हम सभी ने ह कर सिर हिलाये और कुछ देर महराज जी के द्वारा कुछ कुछ जानकारी मिला फिर वापस लौट आये।
फिर मंगलवार को हमेशा की तरह सुबह से भाक्तो का दर्शन के लिये आने का सिलसिला चलता फिर शाम 6:45 को आदरणीय चाय वाले बाबा अमित तम्बोली के प्रतिष्ठान में आये और मौलीश्वर महादेव के दर्शन कर पुष्प अर्पित कर धूप दीप जलाते छोटे से शिवलिंग पर हनुमान जी की छाया छवि देख प्रसन्न हुये कुछ देर बाद महाआरती का समय होने पर हनुमान गेट पहुँचे जहाँ पर बहुत संख्या में चाय वाले बाबा के भक्त एवं मंदिर परिवार के सदस्य मौजूद थे हल्की बारिश की फुहार में महराज जी कार से नीचे उतरे तो सभी ने चरण स्पर्श कर प्रणाम किये एवं जय श्री राम, जय हनुमान के नारा के साथ मंदिर तक लेके आये। आदरणीय अतिथि जी ने हनुमान जी के लिये बहुत शुन्दर पुष्पहार लाये हुये थे उसको अपने हाथों से गर्भ गृह में जाकर हनुमान जी को पहनाये एवं 11 किलो पेड़ा का प्रसाद फेमस हसौद ग्राम से मंगवाये थे उसका भोग भी अतिथि पंडित के संग पुजारी जी ने मिल कर लगये। फिर पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव जी ने हनुमान जी पर चढ़े चुन्नी को आशीर्वाद रूप में अतिथि चाय वाले बाबा के गले मे पहनाये उसके बाद हमेशा की तरह पुजारी जी ने पट बन्द कर हनुमान जी के श्रृंगार में जुट गये कुछ देर बाद जब पट खुला सभी ने हनुमान जी के दिव्य दर्शन किये अतिथि जी के साथ सभी भाक्तो ने किये एवं पुजारी जी के द्वारा गणेश वंदना किया गया एवं अग्रवाल परिवार के माता बहनों के द्वारा पहले पंचदीपक आरती प्रज्वलित किया गया किसे चाय वाले बाबा के द्वारा गणेश आरती किया गया फिर 51 दीपो से सजी महाआरती प्रज्वलित की गई प्रथम महाआरती आदरणीय नरेंद्र नयन शास्त्री चाय वाले बाबा के द्वारा किया गया उसके बाद सभी भाक्तो के ने महाआरती किये आरती पूर्ण होने के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया इसके उपरांत अतिथि को गर्भ गृह में आमंत्रित कर हनुमान जी का छाया चित्र पुजारी जी ने अतिथि को भेट किया एवं अतिथि को अश्रीवचन के लिये माईक दिये आदरणीय चाय वाले बाबा के द्वारा बहुत अच्छे अच्छे शब्दों के साथ बहुत कुछ वचन कहे इस इस दौरान अतिथि के माथे में पसीना आया और प्रांगण में सभी पंखे की हवा का आनंद लेते महराज जी की वाणी को श्रवण कर रहेथे तब महराज जी ने एक बात कही की आप सभी पंखे की ठंडक में बैठे है और हनुमान जी इतनी गर्मी में तो पुजारी जी कल मेरे तरफ से हनुमान जी के गर्भ गृह में AC लगवा दो जो भी खर्च आयेगा मै देने को तैयार हूँ पर कल माने कल कोई बहाना नही इसी के शब्दों के साथ अपनी वाणी को विराम कर हनुमान जी को प्रणाम कर मंदिर से बाहर निकल चले उस वक्त हल्की सी बारिश होने के वजह से सेल्फी जोन में फ़ोटो शूट करने का कार्यक्रम नही हो सका।
हमारे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी सहित सभी सदस्यों के तरफ से आदरणीय पंडित नरेंद्र नयन सास्त्री जी को धन्यवाद गर्भ गृह में ac लगवाने के लिये।
-:आज के कार्यक्रम:-
मंगलवार: 01 जुलाई 2025
महाआरती: 111
मुख्य अतिथि:पंडित श्री नरेंद्र नयन शास्त्री सिलयारी
मंदिर के मार्गदर्शक: पंडित श्री देवी प्रसाद वैष्णव जी
मंदिर के पुजारी: पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी
कार्यक्रम संचालक: नारायण प्रसाद मौर्य(कोंडके जी)
यादगार तस्वीर ली गई: अमित तम्बोली
सुबह का श्रृंगार: हर्ष बरेठ सक्ती के द्वारा
संध्या का श्रृंगार: रीता बरेठ सक्ती के द्वारा
दीप प्रज्वलित: मारवाड़ी महिला के द्वारा
प्रसाद: चाय वाले बाबा सिलयारी के द्वारा
सिन्दूराभिषेक: मेहुल कुमार गबेल सक्ती, रामगोपाल देवांगन सक्ती, यश साहू सक्ती, आयुष बंसल सक्ती के द्वारा
सुंदरकांड पाठ: मेहुल कुमार गबेल सक्ती, शुभम कुमार गबेल सक्ती, शुभम कुमार गबेल सक्ती, धीरज गबेल सक्ती, गीतेश कुमार पाण्डेय सक्ती, आदित्य अग्रवाल सक्ती, अमन डालमिया सक्ती, अवनी गबेल सक्ती, सुधा जायसवाल सक्ती, आयुष बंसल सक्ती के द्वारा
विशेष: (1) आज आदरणीय पंडित नरेंद्र नयन शास्त्री जी के द्वारा मंदिर में ac भेट किया गया
(2) आज के अतिथि को आमंत्रित करने में मुख्य भूमिका वाले विजय डालमिया को धन्यवाद दिया गया
(3) आजका पूरा महाआरती को youtube चेनल पर लाईव दिखलाया गया है इसे आप सभी लाईक करे सस्कराइब करे एवं बेल आइकॉन को चालू करे

https://www.youtube.com/live/awlKUZ2QUvs?si=6zXUm11B7xnJIn5s

मौलीश्वर महादेव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *