श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में 107 महाआरती भागवत भूषण शुकदेव तिवारी जी के सानिध्य में हुआ।

खबर आंखों देखी:- जय श्री राम जय हनुमान मै आपका अमित तम्बोली सक्ती से प्रत्येक मंगलवार को श्री सिद्ध हनुमान मंदिर सक्ती में होने वाली महाआरती की पूरी जानकारी आप सभी से साझा करता हूं।
जून महीने के प्रथम मंगलवार दिनाँक 03 तारीख को भागवत भूषण शुकदेव तिवारी जी सरखो ग्राम से समय से पूर्व पहुँचे सक्ती पहुँचे महराज जी को मौली फिश में ठहराया गया जहाँ पर मौलीश्वर महादेव के सवा इंच के शिवलिंग को देख प्रणाम किये धूप दीप पुष्प से पूजा कर प्रसन्न हुये जल पान कर महाआरती के विषय मे चर्चा किये फिर जैसे ही समय हुआ अपने निजी वाहन कार से हनुमान गेट पहुँचे जहाँ पर मंदिर परिवार के छोटे बड़े सदस्य पहले से महराज जी की प्रतीक्षा में खड़े हुये थे सभी ने बारी बारी महराज जी के चरण सपर्स किये एवं जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारा के साथ मंदिर तक आये अतिथि पंडित जी ने मंदिर के चौखट को प्रणाम कर मंदिर प्रवेश किये मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव जी ने अतिथि पंडित जी को तिलक कर चुन्नी भेट कर स्वागत किये एवं साथ मे आये सोनी जी को तिलक कर मोती की माला से स्वागत किये फिर पुजारी जी ने मंदिर का पट बन्द कर हनुमान लला के श्रृंगार में जुट गये कुछ देर बाद जब पट खुला तो हनुमान लला का दिव्य श्रृंगार का दर्शन सभी भक्तो ने किये अतिथि पंडित जी हनुमान लला की छवि देख कर प्रसन्न हो गये पुजारी जी के द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई ईधर मंदिर से बाहर बिलासपुर से आई अनिता तम्बोली एवं महिला सदस्यों के द्वारा पंचदीपक आरती एवं 51 दीपो से सजी महाआरती प्रज्वलित की गई फिर पंडित जी ने पंचदीपक गणेश आरती किये फिर 51 दीपो से सजी महाआरती किये। आज 107 महाआरती में मंदिर के मार्गदर्शक पंडित देवी प्रसाद वैष्णव जी, रविन्द्र मिश्रा जी, जगत शर्मा जी के साथ सभी भाक्तो के द्वारा महाआरती किया गया एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ सभी ने राम नाम के साथ किये। चालीसा पूर्ण होने के बाद अतिथि शुकदेव तिवारी जी को गर्भ गृह में आमंत्रित किया गया जहाँ बड़े भाव से हनुमान जी के चरणों मे माथा टेके फिर पुजारी जी ने तिलक कर हनुमान जी की छाया छवि भेट किये।
भागवत भूषण शुकदेव जी के द्वारा दो शब्दों में अश्रीवचन दिया गया पंडित जी ने कहे कि जिसके ऊपर हनुमान जी की कृपा होती है वही यहाँ पहुँच पाते है और ये मेरे लिये सौभाग्य की बात है। अपनी वाणी को विराम देने के पाश्चत हम सभी महिला पुरुष मंदिर के सदस्य सेल्फी जोन में पंडित जी के साथ फ़ोटो सूट किये फिर जल पान भोजन कराने के बाद विदाई दी गई
-:आज के कार्यक्रम:-
मंगलवार: 03 जून 2025
महाआरती: 107
मुख्य अतिथि: भागवत भूषण शुकदेव तिवारी जी सरखो
मंदिर के मार्गदर्शक: पंडित श्री देवी प्रसाद वैष्णव जी
मंदिर के पुजारी: पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी
कार्यक्रम संचालक: नारायण प्रसाद मौर्य(कोंडके जी)
मंच व्यवस्था: चितरंजय पटेल जी
यादगार तस्वीर ली गई: अमित तम्बोली
सुबह का श्रृंगार: विनीता जायसवाल सक्ती के द्वारा
संध्या का श्रृंगार: मोती लाल देवांगन सक्ती के द्वारा
दीप प्रज्वलित: अनिता तम्बोली बिलासपुर एवं मंदिर के सभी महिला सदस्य
प्रसाद: याता यात थाना सक्ति, बृजेश शर्मा के द्वारा 7 प्रकार के अन्ना से बनी खिचड़ी प्रसाद
नमकीन प्रसाद: अमित सुनीता तम्बोली सक्ति के द्वारा
सिन्दूराभिषेक: सावित्री यादव सक्ती, रामगोपाल देवांगन सक्ती, मेहुल कुमार गबेल सक्ती, अविनाश गबेल सक्ती, शुभम कुमार गबेल बडे परमुड़ा के द्वारा
सुंदरकांड पाठ: श्याम रावलानी सक्ती, गीतेश कुमार पांडेय सक्ती, आदित्य अग्रवाल सक्ती, अमन डालमिया, विकाश प्रियंका गबेल सक्ती, मेहुल कुमार गबेल सक्ती, आर्ची अग्रवाल सक्ती, शुभम कुमार गबेल बडे परमुड़ा के द्वारा
विशेष: youtube लाईव हमारे हनुमान चैनल को आप सभी लाईक सस्कराइब जरूर करे एवं बेल आइकॉन को क्लिक करे

















