महाआरती

ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र शर्मा जी के द्वारा दिव्य दरबार के साथ 104 महाआरती की गई

सक्ती के हृदय स्थल के हनुमान गेट के समीप दो पीपल वृक्ष के बीच विराजे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के प्रांगण में 13 मई 2025 दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे से भव्य दिव्य दरबार आदरणीय डॉ. राजेन्द्र शर्मा जी वाराणसी के द्वारा लगाया गया था यहाँ सैकड़ो लोगो की हस्त रेखा देख उनकी समस्याओं और उनके उपायों के बारे में बतलाये दोपहर भोजन के लिये कार्यक्रम को रोका गया फिर 3 बजे से पुनः अपने कार्य मे लगे रहे हस्त रेखा दिखलाने वाले कुछ लोगो से बात करने से पता चला कि ज्योतिष जी ने लग भग सारी बाते सच बतलाये है कई लोग खुश नजर आए वही कुछ लोगो की समस्या बड़ी होने के कारण उन लोगो को अपने अभी के निवास जांजगीर में आके मिलने की बात कही इस प्रकार से शाम 06:30 तक दिव्य दरबार चला फिर वो महाआरती के लिये रेडी होने अंकित अग्रवाल के निवास चले गये जहाँ पर वो दोपहर को भोजन किये थे ।
धीरे से समय बीत गया 07 बजते ही आदरणीय पंडित डॉ राजेन्द्र शर्मा जी का आगमन हनुमान गेट के पास हुआ जा मंदिर परिवार के सदस्य प्रतीक्षा में खड़े थे सभी ने जयकारा लगा कर स्वागत किये और मंदिर तक लेके आये ज्योतिष जी के संग उनके सहयोगी पंडित अमित मिश्रा भी आये साथ ही हमारे 103 महाआरती के पंडित राजेश तिवारी जी खोखरा वाले और अपने साथ एक आगामी महाआरती के लिये पंडित जी को दर्शन करा कर यहाँ व्यवस्था दिखलाने लाये थे मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव जी ने मुख्य अतिथि को तिलक कर चुन्नी भेट किये सभी सहयोगी अतिथि को तिलक कर मोती की माला पहनाकर सम्मान किये एवं इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले अंकित अग्रवाल जी को भी तिलक कर मोती की माला पहनाये फिर आगे के कार्यक्रम पहले के ही तरहा चला इस बार नये और पुराने अतिथि से मंच भरा हुआ था सभी ने बारी बारी महाआरती किये सारा कार्यक्रम हनुमान जी की कृपा से अच्छे से पूर्ण हुआ
-:आज के कार्यक्रम:-
मंगलवार: 13 मई 2025
महाआरती: 104
मुख्य अतिथि: पंडित श्री राजेन्द्र शर्मा जी (ज्योतिष, हस्त रेखा विशेषज्ञ, शिक्षक) वाराणसी वर्तमान निवास जांजगीर
मंदिर के मार्गदर्शक: पंडित श्री देवी प्रसाद वैष्णव जी
मंदिर के पुजारी: पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी
कार्यक्रम संचालक: नारायण प्रसाद मौर्य(कोंडके जी)
यादगार तस्वीर ली गई: अमित तम्बोली
सुबह का श्रृंगार: रियांश गर्ग सक्ती के द्वारा
संध्या का श्रृंगार: यश सोनी सक्ती के द्वारा
दीप प्रज्वलित: महिला समूह के द्वारा
प्रसाद: अंकित अग्रवाल सक्ती एवं याता यात थाना सक्ति के द्वारा
नमकीन प्रसाद: अमित सुनीता तम्बोली सक्ति के द्वारा
सिन्दूराभिषेक: सावित्री यादव सक्ति एवं रामगोपाल देवांगन सक्ति के द्वारा
सुंदरकांड पाठ: गीतेश कुमार पाण्डेय सक्ति, श्याम रावलनी सक्ति, राहुल गबेल सक्ती, आदित्य अग्रवाल सक्ती, अमन डालमिया सक्ती, गौरव अग्रवाल सक्ती, रामकृष्ण-रोहणी गबेल, अंकित-स्वाति, विकास-
विशेष: आगामी पंडित (1) अमित मिश्रा जी सिवनी (2) कामेंद्र महराज शास्त्री जी जांजगीर। महाआरती में भाग ले चुके पंडित (3) रविन्द्र मिश्रा जी सक्ती (4) अरुण पाण्डेय जी सक्ती (5) विक्की गोस्वामी पोरथा (6) राजेश तिवारी खोखरा

आदरणीय डॉ. राजेन्द्र शर्मा जी अमित तम्बोली के प्रतिष्ठान में विराजमान मौलीश्वर महादेव के श्रृंगार रूपी पंचागुली माता जी के दर्शन कर प्रसन्न हुये एवं अभिषेक कर धूप दीप पुष्प अर्पित किये एवं माँ महामाया मंदिर दर्शन कर दिव्य दरबार लगाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *